जबलपुर। मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कितना गुणवक्ता युक्त काम होता होगा. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निर्माणाधीन होते हुए भी स्कूल का छज्जा गिर गया. जबलपुर के डुंगरई शासकीय माध्यमिक स्कूल (Dungrai Government Secondary School) की खिड़की बनाने का काम चल रहा था. इस दौरान स्कूल का छज्जा (स्लैब) गिर गया. छज्जे की चपेट में आने से कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र की मौत (Student Death) हो गई. इधर स्थानिय कांग्रेस विधायक (Congress MLA) ने प्रसाशन को इस घटना का जिम्मेदार बताया है. घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
स्कूल में नहीं थे शिक्षक
जानकारी के मुताबिक बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम डूंगरई का शासकीय माध्यमिक स्कूल निर्माणाधीन था. वहीं पास में ही पुरानी बिल्डिंग है. समय हो जाने के बाद शिक्षक स्कूल में नहीं पहुंचे. जिसके चलते बच्चे परिषर में खेल रहे थे. तभी अचानक ही निर्माणाधीन स्कूल की खिड़की का स्लैब गिर गया. स्कूल के बाहर खेल रहा कक्षा 7वीं में पढ़ने वाला कार्तिक उसकी चपेट में आ गया. आनन-फानन में बच्चे को मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
शासकीय स्कूल में छज्जा गिर जाने की सूचना मिलते ही बेलखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि स्कूल निर्माणाधीन था और वहां पर काम भी चल रहा था. बावजूद इसके क्लास रूम में बच्चों को बैठाया गया. जिसके चलते यह हादसा हुआ.
स्थानीय विधायक ने जिला प्रशासन पर लगाए आरोप
स्थानीय कांग्रेस विधायक संजय यादव का बयान भी सामने आया है. विधायक ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि घटना का जिम्मेदार शिक्षा विभाग और प्रशासन है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के जर्जर होने का मामला मैं लगातार उठाता रहा हूं. जिला प्रशासन को भी इससे अवगत करवाया था, लेकिन प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया. कांग्रेस विधायक ने दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.