ETV Bharat / state

सिक्किम के सीएम हुए जबलपुर के एसडीएम के मुरीद, शिवराज को लिखा पत्र - Letter to CM Shivraj

एसडीएम आशीष पांडे की तारीफ सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने की है. उन्होंने वड़ोदरा से सिलीगुड़ी जा रहे लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया था. जिसके बाद सिक्किम सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार से उनकी तारीफ की है.

sdm ashish pandey
एसडीएम आशीष पांडे
author img

By

Published : May 22, 2020, 11:27 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस के समय अपने कार्यों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और वह इन जिम्मेदारियों को कैसे निभा रहे हैं उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के अफसरों की तारीफ दूसरे राज्यों में भी हो रही है. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम लिखकर उसमे जबलपुर एसडीएम आशीष पांडे की जमकर तारीफ की है.

एसडीएम आशीष पांडे

एसडीएम आशीष पांडे ने लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा का अंतिम संस्कार अपने परिवार के सदस्य के तौर पर किया और एक भाई की तरह अपना फर्ज निभाया जिसके बाद उनकी तारीफ हो रही है. दरअसल, सिक्किम निवासी लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा 17 मई को वड़ोदरा से सिलीगुड़ी अपनी बहन के साथ जा रही थीं, जैसे ही वह कटनी के पास पहुंची तो अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उन्हें कटनी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा के साथ उनकी बहन विष्णु सुब्बा भी यात्रा कर रही थीं.

लेफ्टिनेंट चंद्रा की मौत की सूचना कलेक्टर भरत यादव को मिली जिसके बाद उन्होंने एसडीएम आशीष पांडे को आगे की कार्रवाई करने का जिम्मा सौंप दिया. जिसके बाद एसडीएम आशीष पांडे ने लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा का अंतिम संस्कार किया और मृतिका चंद्रा सुब्बा की बहन को भी जबलपुर के एक होटल में रुकवाया और करीब 4 दिन बाद सड़क मार्ग से दिल्ली सिक्किम हाउस के लिए रवाना करवाया.

इसकी जानकारी सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को लगी तो उन्होंने एसडीएम आशीष पांडे के इस काम को जमकर सराहा. इतना ही नहीं सिक्किम के मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखकर उसमें जिक्र किया कि आशीष पांडे ने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है.

जबलपुर। कोरोना वायरस के समय अपने कार्यों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और वह इन जिम्मेदारियों को कैसे निभा रहे हैं उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के अफसरों की तारीफ दूसरे राज्यों में भी हो रही है. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम लिखकर उसमे जबलपुर एसडीएम आशीष पांडे की जमकर तारीफ की है.

एसडीएम आशीष पांडे

एसडीएम आशीष पांडे ने लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा का अंतिम संस्कार अपने परिवार के सदस्य के तौर पर किया और एक भाई की तरह अपना फर्ज निभाया जिसके बाद उनकी तारीफ हो रही है. दरअसल, सिक्किम निवासी लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा 17 मई को वड़ोदरा से सिलीगुड़ी अपनी बहन के साथ जा रही थीं, जैसे ही वह कटनी के पास पहुंची तो अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उन्हें कटनी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा के साथ उनकी बहन विष्णु सुब्बा भी यात्रा कर रही थीं.

लेफ्टिनेंट चंद्रा की मौत की सूचना कलेक्टर भरत यादव को मिली जिसके बाद उन्होंने एसडीएम आशीष पांडे को आगे की कार्रवाई करने का जिम्मा सौंप दिया. जिसके बाद एसडीएम आशीष पांडे ने लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा का अंतिम संस्कार किया और मृतिका चंद्रा सुब्बा की बहन को भी जबलपुर के एक होटल में रुकवाया और करीब 4 दिन बाद सड़क मार्ग से दिल्ली सिक्किम हाउस के लिए रवाना करवाया.

इसकी जानकारी सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को लगी तो उन्होंने एसडीएम आशीष पांडे के इस काम को जमकर सराहा. इतना ही नहीं सिक्किम के मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार को एक पत्र लिखकर उसमें जिक्र किया कि आशीष पांडे ने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.