ETV Bharat / state

AIR का प्रसारण 13 घंटे रहा बाधित, चोरी हो गया था ट्रांसमिशन वायर - Jabalpur

जबलपुर में पहली बार 13 घंटे के लिए ऑल इंडिया रेडियो का प्रसारण बंद रहा क्योकि रेडियो स्टेशन का सिग्नल ट्रांसमिशन वायर चोरी हो गया था.

AIR broadcast interrupted for 13 hours
AIR का प्रसारण 13 घंटे रहा बाधित
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:10 PM IST

जबलपुर। ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन अब चोरों के निशाने पर है. बीते एक साल में रेडियो स्टेशन में चोरों ने पांच चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. चोर यहां से काॅपर वायर की चोरी कर रहे हैं.

  • ऑल इंडिया रेडियो का सिग्नल ट्रांसमिशन वायर चोरी

ताजा मामला 15 और 16 मार्च की दरमियानी रात का है. जब चोरों ने करमेता स्थित ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के अंदर घुसकर दो पोल के बीच में लगे सिग्नल ट्रांसमिशन वायर चोरी कर लिए, यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें चोर वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं.

  • 210 मीटर कॉपर वायर चोरी

जानकारी के मुताबिक करीब 210 मीटर काॅपर वायर चोरी किया गया है. जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है. इससे पहले लाॅक डाउन के दौरान भी दो बार चोरी की वारदातें हुईं और लाॅक डाउन खुलने के बाद भी दो बार चोरी की वारदातें हुईं. हैरानी की बात यह है कि रेडियो स्टेशन से माढ़ोताल थाने की दूरी महज 400 मीटर है. लेकिन चोरों के हौसलों पर पुलिस का खौफ न के बराबर है.

  • पहली बार आकाशवाणी का प्रसारण 13 घंटे तक रहा बंद

रेडियो स्टेशन के असिस्टेंट इंजीनियर राजीव गांगरा का कहना है कि चोरों की इस हरकत के कारण पहली बार आकाशवाणी का प्रसारण 13 घंटे तक बंद रहा. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया. जब रेडियो का प्रसारण बंद होता है. यानि चोरों को इसकी तकनीकी जानकारी है और वे चोरी करने के लिए रात का ही इंतजार करते हैं.

  • चोरी की वारदात CCTV में कैद

काॅपर वायर में करंट होता तो उसकी तरंगें इतनी तेज होती हैं कि चोर यदि प्रसारण के दौरान वायर के नजदीक भी जाते तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती थी. रेडियो स्टेशन के अधिकारियों ने माढ़ोताल थाना पुलिस से शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है.

  • ऑल इंडिया रेडियो के अधिकारियों ने IG से की शिकायत

पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. यहां तक कि अभी तक इस वारदात को लेकर FIR भी दर्ज नहीं की गई है. बहरहाल अब अधिकारियों ने आईजी भगवत सिंह चौहान को लिखित शिकायत की है.

जबलपुर। ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन अब चोरों के निशाने पर है. बीते एक साल में रेडियो स्टेशन में चोरों ने पांच चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. चोर यहां से काॅपर वायर की चोरी कर रहे हैं.

  • ऑल इंडिया रेडियो का सिग्नल ट्रांसमिशन वायर चोरी

ताजा मामला 15 और 16 मार्च की दरमियानी रात का है. जब चोरों ने करमेता स्थित ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के अंदर घुसकर दो पोल के बीच में लगे सिग्नल ट्रांसमिशन वायर चोरी कर लिए, यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें चोर वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं.

  • 210 मीटर कॉपर वायर चोरी

जानकारी के मुताबिक करीब 210 मीटर काॅपर वायर चोरी किया गया है. जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है. इससे पहले लाॅक डाउन के दौरान भी दो बार चोरी की वारदातें हुईं और लाॅक डाउन खुलने के बाद भी दो बार चोरी की वारदातें हुईं. हैरानी की बात यह है कि रेडियो स्टेशन से माढ़ोताल थाने की दूरी महज 400 मीटर है. लेकिन चोरों के हौसलों पर पुलिस का खौफ न के बराबर है.

  • पहली बार आकाशवाणी का प्रसारण 13 घंटे तक रहा बंद

रेडियो स्टेशन के असिस्टेंट इंजीनियर राजीव गांगरा का कहना है कि चोरों की इस हरकत के कारण पहली बार आकाशवाणी का प्रसारण 13 घंटे तक बंद रहा. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया. जब रेडियो का प्रसारण बंद होता है. यानि चोरों को इसकी तकनीकी जानकारी है और वे चोरी करने के लिए रात का ही इंतजार करते हैं.

  • चोरी की वारदात CCTV में कैद

काॅपर वायर में करंट होता तो उसकी तरंगें इतनी तेज होती हैं कि चोर यदि प्रसारण के दौरान वायर के नजदीक भी जाते तो उनकी जान खतरे में पड़ सकती थी. रेडियो स्टेशन के अधिकारियों ने माढ़ोताल थाना पुलिस से शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है.

  • ऑल इंडिया रेडियो के अधिकारियों ने IG से की शिकायत

पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. यहां तक कि अभी तक इस वारदात को लेकर FIR भी दर्ज नहीं की गई है. बहरहाल अब अधिकारियों ने आईजी भगवत सिंह चौहान को लिखित शिकायत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.