जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर नई शराब दुकानें खोली गई तो सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा. उन्होंने ये बात CAA के समर्थन में जबलपुर में रैली के दौरान कही.
नई शराब नीति के तहत राज्य सरकार ने शराब दुकानों की उप दुकानें खोलने का फैसला किया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी कमलनाथ सरकार के शराब नीति के फैसले पर विरोध जताया है.
CAA को लेकर भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यदि मध्यप्रदेश में CAA लागू नहीं किया गया, तो अभी जिस तरीके से प्रदेश के कई शहरों में बड़ी-बड़ी रैलियां निकाली हैं, उनसे ज्यादा बड़ी रैलियां निकालेंगे.