जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में हो रहे उपद्रव को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. शिवराज सिंह ने कहा कि इस कानून को लेकर जिस तरह से प्रदेश में राजनीति हो रही है. वह पूरी तरह से गलत है.
शिवराज सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भारतवासी के खिलाफ नहीं है. यह केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में जो हमारे भाई बहन है उन्हें नागरिकता देने का कानून है. भारतीय जनता पार्टी और भारत सरकार सबका ख्याल रखने वाली पार्टी है, इसलिए किसी भी तरह के बयान और अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए और पूरे प्रदेश में शांति बनी रहे इसलिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से अपील करते हैं. साथ ही शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को इस तरह के भ्रम फैलाने वालों पर न सिर्फ कार्रवाई करनी चाहिए, बल्कि इस कानून को लेकर सरकार को भी आगे आने चाहिए.
25 दिसबर को कांग्रेस के मार्च निकालने को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से अपील की है कि वह किसी भी तरह का मार्च अपने राजनीतिक लाभ के लिए ना करें, क्योंकि इससे भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है. शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से कहा है कि वह नागरिकता संशोधन कानून के बिल को समझें.