जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र के कुदवारी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक सिरफिरे आशिक ने एक नाबलिग लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी पहले भी अश्लील हरकते कर चुका था. जिसके चलते उसे जेल भी हुई थी और 10 दिन पहले ही वो जमानत पर बाहर आया था. वहीं आरोपी का कहना है कि जेल से छूटने के बाद लड़की के घरवाले उसे परेशान करते थे, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया है.
घर के अंदर घुसकर की हत्या
सोमवार दोपहर आरोपी किशोरी के घर पहुंचा, जहां उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद चाकूओं से कई वार किए. चाकू के वार से नाबालिग बुरी तरह से लहूलुहान हो गई. जिसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं एसपी अमित सिंह ने कहा कि वो इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे. जिससे जल्द से जल्द सुनवाई पूरी हो और ऐसे सनकी आशिक को सख्त से सख्त सजा मिल सके.
आरोपी शिवकुमार चौधरी मृतका से एकतरफा प्यार करता था. जिसके चलते तीन महीने पहले भी आरोपी ने नाबालिग के घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकतें की थीं. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था.