जबलपुर। फिल्मी कलाकारों के फैन अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं, जबलपुर में भी फिल्मी कलाकारों के फैंस क्लब हैं इनमें सबसे बड़ा फैंस क्लब सलमान खान का है. इस फैंस क्लब के अध्यक्ष प्रभात बर्मन का कहना है कि हमारे क्लब में 500 से ज्यादा सदस्य हैं और हम लोग सलमान खान की हर फिल्म का पहला शो पूरा थिएटर बुक कर के देखते हैं. प्रभात बर्मन का कहना है कि वह बचपन से ही सलमान खान को पसंद करते थे, दरअसल उनके पिता दमोह के एक थिएटर में टिकट काटते थे. यही से उन्हें सलमान की फिल्में फ्री में देखने का मौका मिला और वह उनके फैन हो गए. अब प्रभात बर्मन की सलमान खान के प्रति पसंद दीवानगी तक पहुंच गई है.
अपने शरीर पर सलमान और उनके पूरे परिवार का टैटू: प्रभात बर्मन की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सलमान खान और उनके पूरे परिवार के नाम का टैटू अपने शरीर पर बनवा रखा है. प्रभात का कहना है कि यह बहुत पुरानी बात है और एक मेले में ही उसने अपने शरीर पर सलमान के परिवार का टैटू बनवाया था.
अंगदान की अपील शादी में: प्रभात ने अपनी शादी में कार्ड में ही अंगदान की अपील की थी. उनका कहना है कि बीइंग ह्यूमन के तहत सलमान खान लोगों से अंगदान की अपील करते हैं, उन्होंने इसको अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है और जब उनकी शादी हो रही थी तो उन्होंने अपने कार्ड में ही लोगों से अंगदान करने की अपील की थी. इसके साथ ही प्रभात का कहना है कि सलमान खान की बताई राह के अनुसार ही उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू की और सोशल वर्क किया. हालांकि वह अभी एक अखबार में काम करते हैं और जब भी मौका मिलता है तब वे बीइंग ह्यूमन के लिए सामाजिक कार्य में हिस्सा लेते हैं.
ये भी पढ़िए: |
सलमान को गाली दी तो मुकदमा कर दिया: प्रभात बर्मन केवल सलमान खान को पसंद नहीं करते, बल्कि उनकी दीवानगी इस हद तक है कि एक बार 2013 में जबलपुर में सलमान खान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था तो प्रभात ने एक टी स्टॉल पर सलमान खान के पोस्टर लगाए थे. लेकिन सलमान खान जबलपुर नहीं आए और यह कार्यक्रम कैंसिल हो गया, इसके बाद टी स्टॉल वाले ने प्रभात के सामने सलमान खान को गाली देना शुरू कर दिया. यह बात प्रभात बर्मन को इतनी बुरी लगी कि उसने जाकर जबलपुर के कोतवाली थाने में टी स्टाल के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी, यह मुकदमा 2 साल चला और 2 साल तक चर्चा में रहा. हालांकि गाली देने वाले को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
जबलपुर में सलमान के कई फैन: प्रभात बर्मन का कहना है कि "आजकल कलाकारों के फैंस क्लब के बीच में भी झगड़े शुरू हो गए हैं और एक कलाकार को पसंद करने वाले लोग दूसरे कलाकारों के फैंस को नीचा दिखाते हैं. यह परंपरा सही नहीं है और लोगों को ऐसी छोटी हरकतें नहीं करनी चाहिए." बता दें कि प्रभात बर्मन सलमान का अकेले फैन नहीं है, बल्कि जबलपुर में सलमान के ऐसे कई फैन हैं इनमें से एक बीते दिनों साइकिल से सलमान खान से मिलने उनके घर मुंबई पहुंच गया था. जहां सलमान खान ने अपने चाहने वाले युवक के साथ फोटो भी खिंचवाई थी.