जबलपुर । जिले में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान शुरु किया गया है, कलेक्टर कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर भरत यादव ने इस अभियान की शुरुआत की. कलेक्टर ने इस अवसर पर जिले के सभी लोगों और समाजसेवी संगठनों से अभियान में सहभागी बनने का अनुरोध किया.
कलेक्टर ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया. लोगों को कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का संकल्प भी दिलाया गया. कलेक्टर ने खुद भी कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के कार्य में सहभागी बनकर शपथ पत्र भरा.
इस अभियान के तहत शहरवासियों से अपील की गई है कि वे खुद को और अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, भीड़ से बचेंगे और मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे, इस दौरान कोरोना काल में सेवा भाव से कार्य करने वाले अधिकारियों एवं समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया गया.