जबलपुर। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में टूटे-फूटे सुविधा विहीन भवन और उनमें बने शौचालय के अलावा सुरक्षा के इंतजाम ना होने के कारण लगातार छात्रों की संख्या घटती जा रही है. इससे परेशान शिक्षा विभाग अब नई कवायद करने जा रहा है, जिसमें विभाग ने जबलपुर सहित प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों की रिपोर्ट का आंकलन करने के बाद सरकारी स्कूलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी एजेंसियों के हाथों में देने का फैसला किया है.
गुणवत्ता बढ़ाने की कवायद
स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के साथ-साथ, परिसर को स्वच्छ रखने का काम भी निजी एजेंसियां संभालेंगी. सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में स्कूल शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया गया है. विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्कूलों में कर्मचारियों की कमी और स्कूलों में साफ-सफाई के अभाव में परिसर में गंदगी फैली रहती है, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.