जबलपुर। नरसिंहपुर रोड पर स्थित गीतानंद पेट्रोल पंप पर अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही कर्मचारियों से मारपीट भी की. इसमें एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है. लूट के बाद आरोपी फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
चार बदमाशों ने पहले पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट की और हथियारों की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने वहां नकद और कर्मचारियों के मोबाइल लूट लिए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पेट्रोल पम्प संचालक के मुताबिक 70 से 80 हजार नकद की लूट हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक बदमाश पेट्रोल पंप के पीछे से आए और दरवाजा नहीं खोलने पर पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया. जिसके बाद जबरदस्ती अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद खेत के ही रास्ते से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.