जबलपुर। बगदरी फॉल की घाटी में घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा होते होते टल गया. जहां एक के बाद तीन कार एवं एक लोडिंग वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में करीब 10 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. हालांकि घटना में कोई ज्यादा हताहत नहीं हुआ.
बीते शनिवार को क्षेत्र में हुई देर रात हल्की बारिश के बाद रविवार की अलसुबह क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था. इस वजह से जबलपुर से तेंदूखेड़ा की तरफ जा रही तीनों कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए. घटना के बाद राहगीरों की सहायता से कार चालकों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.