ETV Bharat / state

नर्मदा को प्रदूषित किया तो खैर नहीं! 8 घाटों में बनेंगे रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन - mp latest news

अब नर्मदा के जल की शुद्धता पर हर पल प्रदूषण बोर्ड की नजर रहेगी. दरअसल, नर्मदा नदी की रियल टाइम मॉनिटरिंग करने की तैयारी है. इसके लिए प्रदेश के 8 घाटों में रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिसमें जबलपुर के ग्वारीघाट में भी ये सिस्टम लगेगा. (Narmada River Pollution)

real time monitoring of Narmada River
नर्मदा नदी में प्रदूषण
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 4:41 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी में प्रदूषण की अब रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी. गंगा नदी की तर्ज पर मां नर्मदा को भी प्रदूषण मुक्त करने के प्रयास में मध्यप्रदेश प्रदूषुिण नियंत्रण बोर्ड ने एक योजना बनाई है. जिसके तहत नर्मदा नदी में प्रदूषण स्तर मापने के लिए राज्य भर के 8 घाटों पर रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जिसमें जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र को भी शामिल किया गया है.

नर्मदा नदी में प्रदूषण
25 लाख की लगात से बनेगा एक स्टेशन
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक एक स्टेशन की लागत करीब 25 लाख की होगी. ये स्टेशन सेंसर पर आधारित होंगे. जैसे ही नदी में प्रदूषित पानी मिलेगा, सेंसर पता लगा लेंगे और मैसेज राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगा. इसके आधार पर प्रदूषण फैलाने वालों को चिन्हित किया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि फिलहाल 50 स्थानों पर मां नर्मदा के प्रदूषण की मैन्युअली जांच की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट ज्यादातर ए ग्रेड ही आती है.

रियल टाइम सेंसर से पानी की जांच
रियल टाइम सेंसर के जरिए पानी में डिजॉल्व ऑक्सीजन, बीओडी, कैल्सियम, सोडियम, पोटेशियम, हार्डनेस, एफटी, कोलिफॉम, टी डी सॉलिड आदि पैमानों पर पानी की जांच की जाएगी. योजना में डिण्डौरी, मंडला, नरसिंहपुर जिले का बरमान घाट, सीहोर, खंडवा में ओंकारेश्वर, मंडलेश्वर समेत अन्य घाटों पर रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाना है. जबलपुर में पहली बार रीयल टाइम प्रदूषण मापक लगाया जा रहा है.

Narmada River Politics: 2023 में कौन लगाएगा सत्ता की डुबकी, समझें एमपी की राजनीति में नर्मदा का महत्व

डिस्प्ले होगी जानकारियां
प्रदूषण विभाग के मुताबिक इस यूनिट में सेंसर के माध्यम से पानी में बहने वाली अशुद्धियों पर नजर रहेगी. इसके लिए पानी के भीतर अशुद्धि मापक लगाया जाएगा. जिसके सेंसर की गणना इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल स्क्रीन पर आ सकेगी और साथ ही इसमें अशुद्धि वाली जगहों की जानकारी के साथ उसके ट्रीटमेंट की जानकारी भी दी जा सकेगी.

(Narmada River Pollution) (real time monitoring of Narmada river)

जबलपुर। मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी में प्रदूषण की अब रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी. गंगा नदी की तर्ज पर मां नर्मदा को भी प्रदूषण मुक्त करने के प्रयास में मध्यप्रदेश प्रदूषुिण नियंत्रण बोर्ड ने एक योजना बनाई है. जिसके तहत नर्मदा नदी में प्रदूषण स्तर मापने के लिए राज्य भर के 8 घाटों पर रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जिसमें जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र को भी शामिल किया गया है.

नर्मदा नदी में प्रदूषण
25 लाख की लगात से बनेगा एक स्टेशन
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक एक स्टेशन की लागत करीब 25 लाख की होगी. ये स्टेशन सेंसर पर आधारित होंगे. जैसे ही नदी में प्रदूषित पानी मिलेगा, सेंसर पता लगा लेंगे और मैसेज राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगा. इसके आधार पर प्रदूषण फैलाने वालों को चिन्हित किया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि फिलहाल 50 स्थानों पर मां नर्मदा के प्रदूषण की मैन्युअली जांच की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट ज्यादातर ए ग्रेड ही आती है.

रियल टाइम सेंसर से पानी की जांच
रियल टाइम सेंसर के जरिए पानी में डिजॉल्व ऑक्सीजन, बीओडी, कैल्सियम, सोडियम, पोटेशियम, हार्डनेस, एफटी, कोलिफॉम, टी डी सॉलिड आदि पैमानों पर पानी की जांच की जाएगी. योजना में डिण्डौरी, मंडला, नरसिंहपुर जिले का बरमान घाट, सीहोर, खंडवा में ओंकारेश्वर, मंडलेश्वर समेत अन्य घाटों पर रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाना है. जबलपुर में पहली बार रीयल टाइम प्रदूषण मापक लगाया जा रहा है.

Narmada River Politics: 2023 में कौन लगाएगा सत्ता की डुबकी, समझें एमपी की राजनीति में नर्मदा का महत्व

डिस्प्ले होगी जानकारियां
प्रदूषण विभाग के मुताबिक इस यूनिट में सेंसर के माध्यम से पानी में बहने वाली अशुद्धियों पर नजर रहेगी. इसके लिए पानी के भीतर अशुद्धि मापक लगाया जाएगा. जिसके सेंसर की गणना इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल स्क्रीन पर आ सकेगी और साथ ही इसमें अशुद्धि वाली जगहों की जानकारी के साथ उसके ट्रीटमेंट की जानकारी भी दी जा सकेगी.

(Narmada River Pollution) (real time monitoring of Narmada river)

Last Updated : Feb 21, 2022, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.