जबलपुर। मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी में प्रदूषण की अब रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी. गंगा नदी की तर्ज पर मां नर्मदा को भी प्रदूषण मुक्त करने के प्रयास में मध्यप्रदेश प्रदूषुिण नियंत्रण बोर्ड ने एक योजना बनाई है. जिसके तहत नर्मदा नदी में प्रदूषण स्तर मापने के लिए राज्य भर के 8 घाटों पर रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, जिसमें जबलपुर के ग्वारीघाट क्षेत्र को भी शामिल किया गया है.
रियल टाइम सेंसर से पानी की जांच
रियल टाइम सेंसर के जरिए पानी में डिजॉल्व ऑक्सीजन, बीओडी, कैल्सियम, सोडियम, पोटेशियम, हार्डनेस, एफटी, कोलिफॉम, टी डी सॉलिड आदि पैमानों पर पानी की जांच की जाएगी. योजना में डिण्डौरी, मंडला, नरसिंहपुर जिले का बरमान घाट, सीहोर, खंडवा में ओंकारेश्वर, मंडलेश्वर समेत अन्य घाटों पर रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाना है. जबलपुर में पहली बार रीयल टाइम प्रदूषण मापक लगाया जा रहा है.
डिस्प्ले होगी जानकारियां
प्रदूषण विभाग के मुताबिक इस यूनिट में सेंसर के माध्यम से पानी में बहने वाली अशुद्धियों पर नजर रहेगी. इसके लिए पानी के भीतर अशुद्धि मापक लगाया जाएगा. जिसके सेंसर की गणना इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल स्क्रीन पर आ सकेगी और साथ ही इसमें अशुद्धि वाली जगहों की जानकारी के साथ उसके ट्रीटमेंट की जानकारी भी दी जा सकेगी.
(Narmada River Pollution) (real time monitoring of Narmada river)