ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर एमपी के इस शहर में बहनों को मिला बड़ा गिफ्ट, कल राखी बांधने के लिए मेट्रो बस सर्विस फ्री - जबलपुर न्यूज

Metro Bus Free in Jabalpur for Sisters: रक्षाबंधन पर जबलपुर में बहनों के लिए मेट्रो बस की फ्री सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. ये फैसला 30 अगस्त के लिए जबलपुर नगर निगम की ओर से लिया गया है.

Raksha Bandhan 2023
जबलपुर में रक्षाबंधन के मौके पर बहनों के लिए मेट्रो बस फ्री,
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 12:38 PM IST

जबलपुर। जबलपुर नगर निगम के महापौर ने रक्षाबंधन पर जबलपुर शहर की बहनों को अनोखा तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के मौके पर मेट्रो बस में सफर करने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए 30 अगस्त को मेट्रो बस फ्री कर दी गई है. महापौर का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन बहनों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा, इसलिए हर बहन अपने भाई के घर सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकेगी. रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के घर राखी बांधने के लिए आती है इस त्यौहार में ज्यादातर बहनें ही अपने घर से निकलती हैं और अपने मायके आती हैं. इस परंपरा की वजह से महिलाओं को आने जाने की तकलीफ उठानी पड़ती है. सामान्य तौर पर महिलाओं के पास आवागमन का कोई खास साधन नहीं होता, इसलिए ज्यादातर महिलाएं बस और रेल से यात्रा करती हैं.

116 मेट्रो बस फ्री: जबलपुर शहर भी लगभग 30 किलोमीटर इलाके में बसा हुआ है. इसलिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में भी लोगों को अच्छा खासा किराया देना होता है. ऑटो और टैक्सी की अपेक्षा मेट्रो बस की सुविधा सस्ती है, लेकिन फिर भी इसमें कुछ किराया देना पड़ता है शहर के भीतर आवागमन के लिए मेट्रो ही सबसे अच्छी सुविधा है. जबलपुर की मेट्रो बस शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों और कस्बो में भी अपनी सेवाएं देती है.

जबलपुर में 116 मेट्रो बस चलती हैं. इन बसों के जरिए जबलपुर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तक बसे हुए गांव और कस्बाई इलाकों तक बस जाती है. जाहिर सी बात है इन बसों में किराया भी लगता है, लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर अनु ने बहनों के लिए मेट्रो बस फ्री कर दी है. मतलब कल यदि कोई बहन अपने भाई के घर जाती है तो उसे मेट्रो बस में कोई किराया नहीं देना है.

ये भी पढ़ें:

गरीबों के लिए बड़ी मदद: मेट्रो बस का किराया बहुत अधिक नहीं है, लेकिन फिर भी जबलपुर में कुछ इतने गरीब भी लोग हैं कि उनके लिए यह छोटा सा किराया भी बहुत अधिक है. इसलिए यदि उन्हें बस के किराए की छूट ही मिल जाएगी तो उनके लिए बड़ी सहूलियत होगी और कम से कम में अपना त्यौहार हंसी-खुशी मना सकेंगे . दरअसल, फ्री कुछ भी नहीं होता इसका पैसा कहीं न कहीं से चुकाना पड़ता है, लेकिन हम भावना प्रधान समाज में रहते हैं और इसमें त्योहार के मौके पर यदि छोटा सा तोहफा भी मिल जाता है तो उसे बड़ी सहूलियत मानी जाती है. बेशक नगर निगम अपने एक दिन के इस नुकसान को किसी दूसरी तरीके से पूरा करेगा, लेकिन कम से कम एक दिन तो महिलाएं इस खुशी का मजा तो ले ही सकती हैं कि रक्षाबंधन के मौके पर उन्हें बस का किराया नहीं लगा.

जबलपुर। जबलपुर नगर निगम के महापौर ने रक्षाबंधन पर जबलपुर शहर की बहनों को अनोखा तोहफा दिया है. रक्षाबंधन के मौके पर मेट्रो बस में सफर करने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए 30 अगस्त को मेट्रो बस फ्री कर दी गई है. महापौर का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन बहनों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा, इसलिए हर बहन अपने भाई के घर सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकेगी. रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के घर राखी बांधने के लिए आती है इस त्यौहार में ज्यादातर बहनें ही अपने घर से निकलती हैं और अपने मायके आती हैं. इस परंपरा की वजह से महिलाओं को आने जाने की तकलीफ उठानी पड़ती है. सामान्य तौर पर महिलाओं के पास आवागमन का कोई खास साधन नहीं होता, इसलिए ज्यादातर महिलाएं बस और रेल से यात्रा करती हैं.

116 मेट्रो बस फ्री: जबलपुर शहर भी लगभग 30 किलोमीटर इलाके में बसा हुआ है. इसलिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में भी लोगों को अच्छा खासा किराया देना होता है. ऑटो और टैक्सी की अपेक्षा मेट्रो बस की सुविधा सस्ती है, लेकिन फिर भी इसमें कुछ किराया देना पड़ता है शहर के भीतर आवागमन के लिए मेट्रो ही सबसे अच्छी सुविधा है. जबलपुर की मेट्रो बस शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों और कस्बो में भी अपनी सेवाएं देती है.

जबलपुर में 116 मेट्रो बस चलती हैं. इन बसों के जरिए जबलपुर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी तक बसे हुए गांव और कस्बाई इलाकों तक बस जाती है. जाहिर सी बात है इन बसों में किराया भी लगता है, लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर अनु ने बहनों के लिए मेट्रो बस फ्री कर दी है. मतलब कल यदि कोई बहन अपने भाई के घर जाती है तो उसे मेट्रो बस में कोई किराया नहीं देना है.

ये भी पढ़ें:

गरीबों के लिए बड़ी मदद: मेट्रो बस का किराया बहुत अधिक नहीं है, लेकिन फिर भी जबलपुर में कुछ इतने गरीब भी लोग हैं कि उनके लिए यह छोटा सा किराया भी बहुत अधिक है. इसलिए यदि उन्हें बस के किराए की छूट ही मिल जाएगी तो उनके लिए बड़ी सहूलियत होगी और कम से कम में अपना त्यौहार हंसी-खुशी मना सकेंगे . दरअसल, फ्री कुछ भी नहीं होता इसका पैसा कहीं न कहीं से चुकाना पड़ता है, लेकिन हम भावना प्रधान समाज में रहते हैं और इसमें त्योहार के मौके पर यदि छोटा सा तोहफा भी मिल जाता है तो उसे बड़ी सहूलियत मानी जाती है. बेशक नगर निगम अपने एक दिन के इस नुकसान को किसी दूसरी तरीके से पूरा करेगा, लेकिन कम से कम एक दिन तो महिलाएं इस खुशी का मजा तो ले ही सकती हैं कि रक्षाबंधन के मौके पर उन्हें बस का किराया नहीं लगा.

Last Updated : Aug 29, 2023, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.