जबलपुर। महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार महज ढाई दिन ही चल सकी, आखिरकार बहुमत नहीं होने की वजह से देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा. मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि 'हमें लगा कि हम बहुमत के बिल्कुल करीब हैं, तो हमने अपनी सरकार भी बनाई, लेकिन जब बहुमत नहीं मिला, तो हमने इस्तीफा भी दिया है'.
राकेश सिंह ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि 'वह एक अच्छे मुख्यमंत्री थे और उन्होंने हमेशा से विकास के लिए ही काम किया है. उनके रहते महाराष्ट्र विकास की ओर अग्रसर भी हुआ है. अब जो फैसला आया है वह संविधान सम्मत था'.
राकेश सिंह ने कहा कि हम अभी भी यही कहेंगे कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार ने विकास के ऐसे बहुत काम किए हैं, जो पहले कभी नहीं हुए. राकेश सिंह ने वर्तमान की सरकार से भी उम्मीद जताई कि वो महाराष्ट्र को विकास के पथ आगे की ओर ले जाएगी.