ETV Bharat / state

सिंगरौली में शख्स की गर्दन मरोड़ कर हत्या, जमीनी विवाद में जानी दुश्मन बना भाई - SINGRAULI LAND DISPUTE MURDERED

सिंगरौली में एक शख्स ने छोटे भाई की गर्दन मरोड़ हत्या कर दी. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही जांच.

SINGRAULI LAND DISPUTE MURDERED
सिंगरौली में जमीन विवाद में छोटे भाई की हत्या का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 10:53 PM IST

सिंगरौली: मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौरहवा में जमीनी विवाद को लेकर 2 भाइयों के बीच विवाद हो गया. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई हाथा-पाई पर उतर आए. बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्दन मरोड़ दी, जिससे उसकी मौत हो गई. छोटे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस बड़े भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है.

जमीन को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धौरहवा ग्राम के 75 वर्षीय निवासी संपत सिंह के 4 है. पिता ने चारों को जमीन की बंटवारा कर 4-4 एकड़ जमीन दे दी थी. बचा हुआ तीन एकड़ जमीन अपने पास रखा था. पिता अपने तीसरे पुत्र राम प्रसाद सिंह गौड़ के साथ रहता था. इस बीच बड़े पुत्र विश्वनाथ को आशंका हुई की उसके पिता बचे हुए 3 एकड़ जमीन भी राम प्रसाद को दे दिया है. इसको लेकर 1 नवंबर को अपने पिता से कुछ दस्तावेज मांगने पहुंचा. इस बीच विवाद हुआ और फिर वहां तीसरा बेटा राम प्रसाद भी पहुंच गया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई हाथापाई पर आ गए.

ये भी पढ़ें:

युवक को गाली गलौज कर रहे शराबी को रोकना पड़ा भारी, कुछ घंटों बाद मिला शव

मृतक की गर्भवती पत्नी से साफ कराया अस्पताल का बेड, 3 लोगों की डिंडोरी में हुई थी हत्या

गर्दन मरोड़ जान लेने का आरोप

बताया जा रहा है कि दोनों भाई आपस में भिड़ गए. जिसमें रामप्रसाद अचेत होकर गिर गया. इसके बाद उसे जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर बड़े भाई विश्वनाथ पर आरोप लगाया गया कि उसने अपने छोटे भाई की गर्दन मरोड़ कर हत्या की है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता और मोरवा एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडेय के निर्देश पर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने उपनिरीक्षक रामनरेश शुक्ला के साथ मिलकर एक टीम गठित की. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी की तलाश कर रही है.

सिंगरौली: मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौरहवा में जमीनी विवाद को लेकर 2 भाइयों के बीच विवाद हो गया. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई हाथा-पाई पर उतर आए. बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्दन मरोड़ दी, जिससे उसकी मौत हो गई. छोटे भाई की हत्या के आरोप में पुलिस बड़े भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है.

जमीन को लेकर उत्पन्न हुआ विवाद

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धौरहवा ग्राम के 75 वर्षीय निवासी संपत सिंह के 4 है. पिता ने चारों को जमीन की बंटवारा कर 4-4 एकड़ जमीन दे दी थी. बचा हुआ तीन एकड़ जमीन अपने पास रखा था. पिता अपने तीसरे पुत्र राम प्रसाद सिंह गौड़ के साथ रहता था. इस बीच बड़े पुत्र विश्वनाथ को आशंका हुई की उसके पिता बचे हुए 3 एकड़ जमीन भी राम प्रसाद को दे दिया है. इसको लेकर 1 नवंबर को अपने पिता से कुछ दस्तावेज मांगने पहुंचा. इस बीच विवाद हुआ और फिर वहां तीसरा बेटा राम प्रसाद भी पहुंच गया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाई हाथापाई पर आ गए.

ये भी पढ़ें:

युवक को गाली गलौज कर रहे शराबी को रोकना पड़ा भारी, कुछ घंटों बाद मिला शव

मृतक की गर्भवती पत्नी से साफ कराया अस्पताल का बेड, 3 लोगों की डिंडोरी में हुई थी हत्या

गर्दन मरोड़ जान लेने का आरोप

बताया जा रहा है कि दोनों भाई आपस में भिड़ गए. जिसमें रामप्रसाद अचेत होकर गिर गया. इसके बाद उसे जिला मुख्यालय स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर बड़े भाई विश्वनाथ पर आरोप लगाया गया कि उसने अपने छोटे भाई की गर्दन मरोड़ कर हत्या की है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता और मोरवा एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडेय के निर्देश पर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने उपनिरीक्षक रामनरेश शुक्ला के साथ मिलकर एक टीम गठित की. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.