जबलपुर। अयोध्या में 5 अगस्त को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साधु-संतों के द्वारा किया जा रहा है. यह कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में सभी हनुमान मंदिर में श्री अखंड रामायण पाठ शुरु कर दिया है. नोदरा ब्रिज स्थित हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ की शुरुआत की गई है. जबलपुर सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अखंड रामायण पाठ शुरु हुआ.
इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने सबसे पहले हनुमानजी का पूजन किया और उसके बाद रामायण का सस्वर वाचन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी श्री रामायण पाठ में हिस्सा लिया. सांसद राकेश सिंह ने कहा कि कई सालों के संघर्ष के बाद भगवान श्री रामलला का मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. यह एक बहुत ही खुशी की बात है. इस मौके पर देश-विदेश सहित पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है.
सांसद राकेश सिंह ने इस मौके पर कांग्रेस के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. राकेश सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि भगवान राम का मंदिर बन रहा है, उस पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस का बस चले तो आज भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाता. समझदार कांग्रेसी थे वह तो राम मय होना चाहते हैं, लेकिन कुछ कांग्रेसी ऐसे भी हैं, जो कि कुछ ना कुछ विरोध करने में अभी भी जुटे हुए हैं.