जबलपुर। सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने पहले तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की और जब इन घोषणाओं को पूरा नहीं कर सकी, तो अपनी नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ दिया, यह कहना है बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री और विधायक जनहित के काम करने के बजाए अपने निजी काम करने में लगे हुए हैं.
राकेश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार सभी राज्यों को बराबर फंड दे रही है, कांग्रेस बेवजह झूठ बोल कर अपनी नाकामियों छिपा रही है. उनका कहना है कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वे राज्य के संसाधनों के आधार पर किए थे, उसमें केंद्र का जिक्र नहीं था. कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा केंद्र पर फोड़ रही है.
पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के विवादित बयान पर राकेश सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अपने विधायक पर कार्रवाई की है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस विधायक गिरिराज दंडोतिया ने सदन में बयान दिया था कांग्रेस ने उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. बता दें कि विधानसभा में कांग्रेस विधायक गिरिराज दंडोतिया ने बयान दिया था कि 'बीजेपी के नेता यदि खून बहाएंगे तो हम गर्दन काट कर लाएंगे', जिसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साध रही है.