जबलपुर। चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं की भाषा भी सख्त और विवादित होती जा रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के नरेंद्र मोदी को ठग कहने के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ 'कपटनाथ' हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से भ्रष्टाचार का पैसा उनके करीबियों के पास मिला है, उससे उनकी छवि 'भ्रष्टनाथ' की भी बनी है.
जबलपुर में तकरीबन 50 शिवलसैनिकों ने पूर्व पार्षद के साथ बीजेपी की सदस्यता लेने के सवाल पर राकेश सिंह ने कहा कि लोगों को मोदी सरकार की नीतियां पसंद आई हैं, इसलिए लोग बीजेपी में आ रहे हैं. वहीं चौकीदार चोर है के नारे पर चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई रोक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस नारे का नुकसान कांग्रेस को उठाना होगा. यह चुनाव आयोग का स्वागत योग्य कदम है, इस पर पहले ही रोक लगाई जानी चाहिए थी.
भोपाल के चुनाव पर राकेश सिंह ने स्पष्ट कहा है कि यह धर्म बनाम अधर्म की लड़ाई है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी ही यह लड़ाई जीतेगी. राकेश सिंह का कहना है इस चुनाव में परिणाम पिछले चुनाव से बेहतर आएंगे.