जबलपुर। जिले में चल रहे नर्मदा महाकुंभ के आयोजन को लेकर कांग्रेस उत्साहित है, दो करोड़ रुपए खर्च करके नर्मदा तट को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी इस आयोजन से दूरी बनाती नजर आ रही है. हालांकि स्थानीय सांसद राकेश सिंह कार्यक्रम से दूरी बनाने के आरोपों को नकार दिया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्हें इस तरह के कार्यक्रमों के लिए आमंत्रण की जरूरत नहीं है.
राकेश सिंह ने कहा कि, नर्मदा आस्था का केंद्र हैं. धार्मिक आयोजन में सभी लोग आमंत्रित होते हैं. राकेश सिंह ने कहा कि कार्यक्रम से दूरी बनाने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. वहीं पीसी शर्मा ने कहा कि, बीजेपी केवल धर्म की राजनीति करती है. उनकी धर्म में कोई आस्था नहीं है.