जबलपुर। फर्जी आईएएस बनकर जबलपुर एसपी अमित सिंह को मिठाई खिलाने वाले राकेश कुमार शाह की करतूते परत दर परत सामने आ रही हैं. इस आरोपी ने सिंगरौली जिले में भी कई फर्जीवाड़े किए हैं, जिसके चलते वह एक बार तीन महीने के लिए जेल भी जा चुका है.
बी.टेक की परीक्षा पास करने वाला राकेश कुमार ने नौकरी दिलवाने के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी की है. इस पर आरोपी ने किसी से 30 हजार रुपए तो किसी से 40 हजार रुपए ठगे हैं. पुलिस ने राकेश कुमार पर धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक जबलपुर में राकेश कुमार के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.
एसपी अमित सिंह ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार शाह के खिलाफ सिंगरौली जिले में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी ठगी के साथ- साथ कई कोचिंग संस्थानों में जाकर युवाओं को मोटिवेशनल लेक्चर भी दिया करता था.
गौरतलब है कि आरोपी राकेश कुमार शाह ने दो दिन पहले जबलपुर एसपी अमित सिंह को फोन कर उनसे मिलने की इच्छा जताई और उनसे कहा कि उसने 2018 बैच की आईएएस परीक्षा पास की है. जिसके चलते वह उनका मुंह मीठा करवाना चाहता है.