जबलपुर। जिले में रिमझिम बारिश के बाद शहर के आसमान में इंद्रधनुष नजर आया. रिमझिम बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया. लेकिन तेज बारिश न होने से किसानों की परेशानी बढ़ी हुई है. बारिश के इंतजार में बैठे लोगों को आगे और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. साल जुलाई के महीने में अब तक बहुत कम बारिश दर्ज की गई है.
बरसात का शुरुआती महीना बिल्कुल सूखा जा रहा है. अब तक जुलाई के महीने में मात्र दो इंच बारिश ही दर्ज हुई है. आज भी जबलपुर में हल्की फुल्की बारिश हुई और थोड़ी ही देर में बादलों में इंद्रधनुष नजर आने लगा. ऐसा माना जाता है कि जिस साल ज्यादा इंद्रधनुष नजर आते हैं. उस साल बारिश कम होती है. हल्की-फुल्की बारिश की वजह से शहर का मौसम सुहाना हो गया और गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली.
धान-सोयाबीन मक्के की बोनी हो चुकी है. यदि बारिश कम हुई तो लोगों को पानी के दूसरे स्रोतों का इस्तेमाल करना होगा, लेकिन उनके हालात भी ठीक नहीं है. जबलपुर के बरगी डैम में अभी तक बारिश की स्थिति जन में 1 फीट से भी कम पानी बड़ा है. बारिश न होने की वजह से वातावरण में आद्रता बढ़ रही है और यह बड़ी हुई आद्रता कोरोनावायरस के लिए भी एक कैरियर का काम कर सकती है और इससे कोरोनावायरस का प्रभाव बढ़ सकता है.