जबलपुर। देश और दुनिया मे बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते रेलवे ने 22 मार्च से आगामी समय तक के लिए देश भर में यात्री ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया है. अगर बात करें जबलपुर की तो यहां से 22-31 मार्च के दौरान रवाना होने वाली तकरीबन सवा सौ से ज्यादा यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है. इन ट्रेनों में तकरीबन 50,000 से ज्यादा यात्री सफर करने वाले थे अब रेलवे इन यात्रियों की रिजर्वेशन टिकट रद्द कर इन्हें रिफंड लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है.
आपको बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक 22 मार्च से 31 मार्च के दौरान 85 से 90 हजार से ज्यादा यात्रियों ने जबलपुर से ट्रेन में रिजर्वेशन कराया है इन सभी यात्रियों को अब रेलवे लगभग 4 करोड़ रु. से ज्यादा रिफंड करेगा. जिसकी प्रक्रिया रेलवे शुरू कर दी है और अब जल्द ही यात्रियों को अपनी बुकिंग का पैसा वापस मिलना प्रारम्भ हो जाएगा.
कितना फीसदी मिलेगा रिफंड ?
यात्री ट्रेनों के रद्द होने के बाद कई यात्रियों के मन में एक सवाल आ रहा होगा कि रेलवे अब उनकी बुकिंग का कितना फीसदी पैसा रिफंड करेगा. ऐसे में रेलवे बोर्ड ने सभी मंडलों को निर्देश दिए हैं कि 22 मार्च से 14 अप्रैल के बीच ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को 100 फ़ीसदी रिफंड दिया जाएगा. रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वे रिफंड के लिए परेशान ना हो उनका पैसा सुरक्षित है.