जबलपुर। यदि आप सर्दियों की छुट्टियों में कहीं जाने आने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें कि कहीं आपके रूट की रेलगाड़ी बंद तो नहीं है. पश्चिम मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे में इंटरलॉकिंग के काम चल रहे हैं. इसमें प्रयागराज स्टेशन, इटारसी, कटनी रूट, इटारसी भोपाल रूट और राजस्थान के जोधपुर मंडल से गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां को निरस्त किया गया है और कई रेलगाड़ियां के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. निरस्त होने वाली रेलगाड़ियां में एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने अपने रिजर्वेशन कैंसिल करवाएं हैं.
- बुदनी-बरखेड़ा के मध्य प्री एनआई/एनआई कार्य के चलते कुछ और रेलगाड़ियां निरस्त रहेंगी. यहां रेलवे की तीसरी लाइन डाली गई है, इस पर काम चल रहा है इसकी वजह से कई गाड़ियां निरस्त की गई हैं.
- गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह अनारक्षित एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना अनारक्षित एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2023 से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 07.12.2023 से 09.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस ट्रेन को दिनाँक 27.11.2023 से 06.12.2023 तक निरस्त किया गया था, इस रेलगाड़ी को बहाल किया गया है.
इटारसी कटनी रूट की निरस्त रेल गाड़ियां: पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल के गाडरवारा स्टेशन के पास बरांझ स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है.
निरस्त की जाने वाली रेलगाड़ियां-
- गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल दिनांक 02.12.2023 से 11.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक 01.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 01.12.2023 से 10.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 से 11.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 03.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी.
प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर उन्नयन कार्य के चलते कुछ रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी
प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 9 और 10 बंद रहेगा. इसकी वजह से कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है.
- दाद -बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 29 नवंबर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक तक निरस्त रहेगी.
- दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 28. नवंबर से 7 जनवरी तक निरस्त रहेगी यह रेलगाड़ी भी पश्चिम मध्य रेलवे के हरदा इटारसी भोपाल और बीना स्टेशन से होकर जाती थी. 29.11.2023 से 07.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.11.2023 से 09.01.2024 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.11.2023 से 03.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.12.2023 से 05.01.2024 तक निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 28.11.2023 से 02.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.12.2023 से 06.01.2024 तक निरस्त रहेगी.
मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियां-
- गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 01.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 08.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 26.11.2023 से 07.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 से 06.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 01.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 30.11.2023 से 04.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 02.12.2023 से 06.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 01.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस दिनांक 01.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 01.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 से 03.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बनारस-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 07.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी.
- गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 07.01.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी.
Also Read: उमरिया जिले के पास चंदिया में तीसरी लाइन का काम चलेगा, ये ट्रेन रहेंगी कैंसिल, देखें- पूरी सूची |
जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस तीन-तीन ट्रिप निरस्त: उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 09.12.2023 से 11.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.12.2023 से 12.12.2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से तीन-तीन ट्रिप निरस्त रहेगी.
विकास कार्य के लिए बंद करना होता है ट्रेनें: इंटरलॉकिंग के काम में बहुत अधिक समय लगता है. इसमें एक पटरी से दूसरी पटरी को जोड़े जाने वाले सैकड़ों वायर बड़ी बारीकी से जोड़े जाते हैं, इसलिए रेलगाड़िया को बंद करना ही पड़ता है. हालांकि इन कामों को एक साथ क्यों शुरू किया गया इस बात पर जरूर सवाल खड़े होते हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ''रेलगाड़िया बंद होने से ज्यादा नुकसान रेलवे का ही है, लेकिन विकास के लिए रेलगाड़ियां को कुछ समय के लिए बंद करना जरूरी है.''