ETV Bharat / state

ISBT बस स्टैंड पर खाद्य विभाग का छापा,40 क्विंटल मावा जब्त - jabalpur

बुधवार दोपहर फूड सेफ्टी विभाग ने अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए ग्वालियर से आई बस से करीब 40 क्विंटल मावा जब्त किया है, साथ ही मिल्क केक भी भारी मात्रा में विभाग के हाथ लगा है. फूड सेफ्टी विभाग ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Jabalpur District Administration
जबलपुर जिला प्रशासन
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 5:19 PM IST

जबलपुर। त्योहारों का सीजन आते ही अमानक और मिलावटी खाद्य पदार्थ की शिकायत आने लगती है. यही कारण है कि जबलपुर जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग इन अमानक खाद्य पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जबलपुर में बुधवार को आईएसबीटी बस स्टैंड से खाद्य विभाग ने करीब 40 किवंटल खोवा जब्त किया है.

त्योहार में सक्रिय हुआ खाद्य विभाग

ग्वालियर से लाकर जबलपुर में खपाने की थी तैयारी

अधारताल एसडीएम आशीष पांडे के नेतृत्व में बुधवार दोपहर फूड सेफ्टी विभाग ने अंतरराजीय बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए ग्वालियर से आई बस से करीब 40 क्विंटल मावा बरामद किया, साथ ही मिल्क केक भी भारी मात्रा में विभाग के हाथ लगा है. जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि त्योहार में अन्य जिलों से अमानक वस्तुओं की भरमार जबलपुर में अचानक बढ़ जाती है इसके चलते विभाग ने यह कार्रवाई की है.

40 kg lost seized
40 किलो खोवा जब्त
ग्वालियर-दमोह-सागर से होती है मावे की सप्लाई

जानकारी के मुताबिक हर साल दिवाली, होली के समय जबलपुर में आसपास के जिलों से बसों के माध्यम से मावे की सप्लाई शुरू हो जाती है. खासतर पर सागर, दमोह और ग्वालियर से अधिक मात्रा में यह मावा लाकर जबलपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में सप्लाई की जाती है. खास बात यह है कि खाद्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है.

खाद्य विभाग ने माल किया जब्त

खाद्य विभाग ने आईएसबीटी बस स्टैंड से करीब 40 क्विंटल मावा जब्त किया है, साथ विभाग के अधिकारी ये पता लगाने में जुटे हैं, कि इस मावे की सप्लाई कहा की जा रही थी. और कहा से ये मावा लाया जा रहा था.

सिर्फ त्योहार के समय ही क्यों होती है कार्रवाई

जबलपुर जिले में करीब 3 खाद्य सेफ्टी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, लेकिन यह अधिकारी कभी कभार ही कार्रवाई के लिए मैदान में दिखते हैं. खासकर त्योहार में माल का सैंपल लेकर यह अधिकारी अपनी कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं. बहरहाल जब्त मावे को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है, और रिपोर्ट के आधार पर ही, आगे की कार्रवाई होगी.

जबलपुर। त्योहारों का सीजन आते ही अमानक और मिलावटी खाद्य पदार्थ की शिकायत आने लगती है. यही कारण है कि जबलपुर जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग इन अमानक खाद्य पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जबलपुर में बुधवार को आईएसबीटी बस स्टैंड से खाद्य विभाग ने करीब 40 किवंटल खोवा जब्त किया है.

त्योहार में सक्रिय हुआ खाद्य विभाग

ग्वालियर से लाकर जबलपुर में खपाने की थी तैयारी

अधारताल एसडीएम आशीष पांडे के नेतृत्व में बुधवार दोपहर फूड सेफ्टी विभाग ने अंतरराजीय बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए ग्वालियर से आई बस से करीब 40 क्विंटल मावा बरामद किया, साथ ही मिल्क केक भी भारी मात्रा में विभाग के हाथ लगा है. जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि त्योहार में अन्य जिलों से अमानक वस्तुओं की भरमार जबलपुर में अचानक बढ़ जाती है इसके चलते विभाग ने यह कार्रवाई की है.

40 kg lost seized
40 किलो खोवा जब्त
ग्वालियर-दमोह-सागर से होती है मावे की सप्लाई

जानकारी के मुताबिक हर साल दिवाली, होली के समय जबलपुर में आसपास के जिलों से बसों के माध्यम से मावे की सप्लाई शुरू हो जाती है. खासतर पर सागर, दमोह और ग्वालियर से अधिक मात्रा में यह मावा लाकर जबलपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में सप्लाई की जाती है. खास बात यह है कि खाद्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है.

खाद्य विभाग ने माल किया जब्त

खाद्य विभाग ने आईएसबीटी बस स्टैंड से करीब 40 क्विंटल मावा जब्त किया है, साथ विभाग के अधिकारी ये पता लगाने में जुटे हैं, कि इस मावे की सप्लाई कहा की जा रही थी. और कहा से ये मावा लाया जा रहा था.

सिर्फ त्योहार के समय ही क्यों होती है कार्रवाई

जबलपुर जिले में करीब 3 खाद्य सेफ्टी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, लेकिन यह अधिकारी कभी कभार ही कार्रवाई के लिए मैदान में दिखते हैं. खासकर त्योहार में माल का सैंपल लेकर यह अधिकारी अपनी कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं. बहरहाल जब्त मावे को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है, और रिपोर्ट के आधार पर ही, आगे की कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.