ETV Bharat / state

बोर्ड एग्जाम से पहले टेंशन भगाने का मंत्र बता रहे मनोवैज्ञानिक, जानें टिप्स

गुरुवार से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. इसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 17 से 12वीं और 18 फरवरी से 10वीं की परीक्षाएं होंगी. कोरोना गाइडलाइन के बीच शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए परीक्षा की व्यापक तैयारी कर ली हैं.

board exam
बोर्ड एग्जाम
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 8:59 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में करीब ढाई साल बाद फिर से ऑफलाइन परीक्षा होने वाली हैं, जिसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारी पूरी कर ली है. 17 से 12वीं और 18 फरवरी से 10वीं की परीक्षाएं होंगी. कोरोना गाइडलाइन के बीच शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए परीक्षा की व्यापक तैयारी कर ली हैं. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग से 10वीं क्लास में 177173 छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं 12वीं क्लास में 113957 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे. (mp board exam)

बोर्ड एग्जाम टिप्स

परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने की तैयारी
2020 मार्च में कोरोना संक्रमण की सुगबुगाहट जबलपुर में देखी गई थी. लिहाजा वायरस को देखते हुए न सिर्फ पढ़ाई ऑनलाइन कर दी गई, बल्कि परीक्षा भी घर बैठे दी जा रही थी. अब जबकि संक्रमण का खतरा टल गया है, तो स्कूल खुल चुके हैं और परीक्षा भी ऑनलाइन हो रही हैं. जबलपुर संभाग के सभी आठ जिलों में परीक्षा केंद्रों को कोरोना गाइडलाइन के तहत तैयार कर लिया गया है. बच्चो को परीक्षा केंद्र में बैठने से पहले सेनेटाइज किया जा रहा है. मास्क भी अनिवार्य किया गया है. (preparation for board exam)

संक्रमित छात्रों के लिए अलग से रहेगी व्यवस्था
लोक शिक्षण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि परीक्षा के समय अगर कोई छात्र कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसके लिए अलग से क्लास रूम की व्यवस्था की गई है. उस रूम में परीक्षा पर्यवेक्षक भी अलग से होगा. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो, इसके लिए सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड भी बनाया गया है.

MP Board Exam 2022: भोपाल कलेक्टर ने धारा 144 लागू करने का दिया आदेश, नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

क्या कहते हैं मनोवैज्ञानिक
करीब ढाई साल बाद ऑफलाइन परीक्षा हो रही है. लिहाजा बच्चो में कुछ अलग तरह का माहौल बना हुआ है. मनोवैज्ञानिक डॉ. रजनीश जैन ने बच्चों को सलाह दी है कि मन में आने वाले कोई भी नेगेटिव विचार न रखें. छात्रों को यह सोचना है कि हमने जितनी तैयारी की है वह ठीक है, और हम पास हो जाएंगे. मन में आने वाले नेगेटिव विचार मल्टीप्लाई होने लगते हैं. पॉजिटिव वन प्लस वन चलता है, जबकि नेगेटिव दो गुणा दो मल्टीप्लाई होता है, जो नेगेटिव थिंकिंग पैदा करता है. हर छात्र को पॉजिटिव विचार के साथ परीक्षा देना होगी. (mp board exam tips)

जबलपुर संभाग में परीक्षा को लेकर स्थिति

  • 10वीं के कुल छात्रों की संख्याः 177173
    12वीं के कुल छात्रों की संख्याः 113957
  • जबलपुर
    सेंटरः 107 (इनमें 10 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 29991
    12वीं के छात्रों की संख्याः 19483
  • बालाघाट
    सेंटरः 132 (इनमें 3 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 27570
    12वीं के छात्रों की संख्याः 20063
  • छिंदवाड़ा
    सेंटरः 159 (इनमें 5 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 39783
    12वीं के छात्रों की संख्याः 22643
  • डिंडौरी
    सेंटरः 75 (इनमें 7 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 11580
    12वीं के छात्रों की संख्याः 7671
  • कटनी
    सेंटरः 101 (इनमें 7 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 18274
    12वीं के छात्रों की संख्याः 11103
  • मंडला
    सेंटरः 90 (इनमें 1 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 17447
    12वीं के छात्रों की संख्याः 9606
  • नरसिंहपुर
    सेंटरः 84 (इनमें 5 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 16142
    12वीं के छात्रों की संख्याः 10587
  • सिवनी
    सेंटरः 80 (इनमें 8 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 23386
    12वीं के छात्रों की संख्याः 12801

जबलपुर। मध्यप्रदेश में करीब ढाई साल बाद फिर से ऑफलाइन परीक्षा होने वाली हैं, जिसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारी पूरी कर ली है. 17 से 12वीं और 18 फरवरी से 10वीं की परीक्षाएं होंगी. कोरोना गाइडलाइन के बीच शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए परीक्षा की व्यापक तैयारी कर ली हैं. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग से 10वीं क्लास में 177173 छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं 12वीं क्लास में 113957 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे. (mp board exam)

बोर्ड एग्जाम टिप्स

परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने की तैयारी
2020 मार्च में कोरोना संक्रमण की सुगबुगाहट जबलपुर में देखी गई थी. लिहाजा वायरस को देखते हुए न सिर्फ पढ़ाई ऑनलाइन कर दी गई, बल्कि परीक्षा भी घर बैठे दी जा रही थी. अब जबकि संक्रमण का खतरा टल गया है, तो स्कूल खुल चुके हैं और परीक्षा भी ऑनलाइन हो रही हैं. जबलपुर संभाग के सभी आठ जिलों में परीक्षा केंद्रों को कोरोना गाइडलाइन के तहत तैयार कर लिया गया है. बच्चो को परीक्षा केंद्र में बैठने से पहले सेनेटाइज किया जा रहा है. मास्क भी अनिवार्य किया गया है. (preparation for board exam)

संक्रमित छात्रों के लिए अलग से रहेगी व्यवस्था
लोक शिक्षण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि परीक्षा के समय अगर कोई छात्र कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसके लिए अलग से क्लास रूम की व्यवस्था की गई है. उस रूम में परीक्षा पर्यवेक्षक भी अलग से होगा. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो, इसके लिए सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड भी बनाया गया है.

MP Board Exam 2022: भोपाल कलेक्टर ने धारा 144 लागू करने का दिया आदेश, नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

क्या कहते हैं मनोवैज्ञानिक
करीब ढाई साल बाद ऑफलाइन परीक्षा हो रही है. लिहाजा बच्चो में कुछ अलग तरह का माहौल बना हुआ है. मनोवैज्ञानिक डॉ. रजनीश जैन ने बच्चों को सलाह दी है कि मन में आने वाले कोई भी नेगेटिव विचार न रखें. छात्रों को यह सोचना है कि हमने जितनी तैयारी की है वह ठीक है, और हम पास हो जाएंगे. मन में आने वाले नेगेटिव विचार मल्टीप्लाई होने लगते हैं. पॉजिटिव वन प्लस वन चलता है, जबकि नेगेटिव दो गुणा दो मल्टीप्लाई होता है, जो नेगेटिव थिंकिंग पैदा करता है. हर छात्र को पॉजिटिव विचार के साथ परीक्षा देना होगी. (mp board exam tips)

जबलपुर संभाग में परीक्षा को लेकर स्थिति

  • 10वीं के कुल छात्रों की संख्याः 177173
    12वीं के कुल छात्रों की संख्याः 113957
  • जबलपुर
    सेंटरः 107 (इनमें 10 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 29991
    12वीं के छात्रों की संख्याः 19483
  • बालाघाट
    सेंटरः 132 (इनमें 3 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 27570
    12वीं के छात्रों की संख्याः 20063
  • छिंदवाड़ा
    सेंटरः 159 (इनमें 5 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 39783
    12वीं के छात्रों की संख्याः 22643
  • डिंडौरी
    सेंटरः 75 (इनमें 7 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 11580
    12वीं के छात्रों की संख्याः 7671
  • कटनी
    सेंटरः 101 (इनमें 7 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 18274
    12वीं के छात्रों की संख्याः 11103
  • मंडला
    सेंटरः 90 (इनमें 1 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 17447
    12वीं के छात्रों की संख्याः 9606
  • नरसिंहपुर
    सेंटरः 84 (इनमें 5 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 16142
    12वीं के छात्रों की संख्याः 10587
  • सिवनी
    सेंटरः 80 (इनमें 8 संवेदनशील है)
    10वीं के छात्रों की संख्याः 23386
    12वीं के छात्रों की संख्याः 12801
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.