जबलपुर। हिंदुओं के लिए दो ही त्योहार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं, होली और दिवाली लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से इन दोनों ही त्यौहार के रंग फीके रहे. कोरोना ने दीपावली में रौनक गायब कर दी थी, वहीं अब होली के रंग भी गायब कर दिए. आज लोगों ने होली खेली जरूर लेकिन पूरी हिदायत के साथ, बच्चों को बहुत ज्यादा होली खेलने की अनुमति नहीं मिली. लोगों को घर में ही रहकर होली खेलनी पड़ी.
लॉकडाउन में भी भोपाल में बरसे 'होली के रंग'
कोरोना वायरस के ताजा हालात डराने वाले हैं, जबलपुर में बीते 1 सप्ताह से रोज डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इसलिए लोगों ने भी होली का त्योहार नियंत्रित तरीके से मनाया और होली में जैसी मौज मस्ती नजर आती थी. वह नजर नहीं आई.