जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत बुढागर में 23 नवम्बर को ढाबा संचालक की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है.
एएसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि घटना के बाद आरोपी जिस मोटर सायकिल से भागा था वो बरामद कर ली गई है. पुलिस को बताया कि आरोपी ने ढाबा संचालक से दो लाख की मांग की थी, लेकिन रकम नहीं मिलने के कारण उसने हत्या कर दी थी.
ढाबा संचालक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - jabalpur news
गोहलपुर थाना क्षेत्र में 23 नवम्बर को ढाबा संचालक की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही है.
जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत बुढागर में 23 नवम्बर को ढाबा संचालक की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है.
एएसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि घटना के बाद आरोपी जिस मोटर सायकिल से भागा था वो बरामद कर ली गई है. पुलिस को बताया कि आरोपी ने ढाबा संचालक से दो लाख की मांग की थी, लेकिन रकम नहीं मिलने के कारण उसने हत्या कर दी थी.
गोसलपुर थानांतर्गत बुढागर में हुई हत्या में पुलिस को मिली सफलता,
2 लाख रुपये की रकम न देने कारण की थी ढावा संचालक की हत्या,
ढावा संचालक ऋषि आशाठी की गोली मारकर की थी हत्या,
मामले में एक आरोपी अंचल नामदेव को किया गिरफ्तार,
फरार मुख्य आरोपी ऋषव शर्मा की पुलिस कर रही तलाश,Body:जबलपुर।
गोसलपुर थाना अन्तर्गत बुढागर में 23 नवम्बर को ढाबा संचालक की गोली मारकर हुई अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी भी गिरफ्त में आ गया है जबकि एक अन्य फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। वहीं एएसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि घटना के पश्चात आरोपी द्वारा भागने में प्रयुक्त मोटर सायकिल भी बरामद कर ली गई है। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ऋषव ढाबा संचालक से दो लाख की मांग की थी लेकिन रकम नहीं मिलने के कारण उसने हत्या कर दी थी।
बीते दिनो बुढागर निवासी ऋषि असाटी को 23 नवम्बर की रात्रि करीब 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी जिसे गंभीर अवस्था में कार से पनागर अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों की कमी कारण जबलपुर रिफर कर दिया था जिसे मेट्रो अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टर ने परीक्षण उपरांत ऋषि असाटी को मृत घोषित कर दिया था। वही पुलिस ने परिजनों रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी थी।
गोसलपुर थाना प्रभारी सुश्री सारिका पांडे ने बताया कि मामले की जांच में पाया गया कि ढाबा संचालक ऋषि असाटी पिता पुरुषोत्तम असाटी 26 साल निवासी गांधीग्राम बुढागर को ऋषभ शर्मा द्वारा पूर्व से रूपयें की मांग को लेकर सुनियोजित तरीके से 23 नवम्बर की मध्य रात्रि को ऋषि के घर के सामने घात लगाकर बैठे रहना एंव ऋषि के ढाबा बंद कर घर पहुँचने पर उसी के घर के सामने ऋषभ शर्मा एवं एक अन्य साथी द्वारा ऋषि के सिर पर गोली मारकर हत्या कर घटना के बाद तीसरे साथी अंचल नामदेव को कटंगी बायपास पर फोन लगाकर बुलाकर मोटर सायकिल हीरो सीडी डीलक्स बिना नम्बर के वाहन को कठोदा रोड पर झाडियो में हीरो होण्डा एंजेसी के पास फेंक एक्टिवा से मदन महल होते हुए मुख्य रेल्वे स्टेशन जबलपुर पर ऋषभ शर्मा, अंचल नामदेव अपने एक अन्य साथी के साथ पहुँचे जहॉ से अंचल अपने घर चला गया एवं ऋषभ अपने साथी के साथ स्टेसन से फरार हो गया था बही शक की बुनियाद पर पुलिस ने अंचल नामदेव को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो अंचल नामदेव ने बताया कि ऋषभ शर्मा से 2 माह पहले एक पिस्टल एवं 6 कारतूस 35 हजार रुपये मे खरीदना बताई एवं उक्त खरीदी हुई पिस्टल ऋषभ द्वारा दिवाली के बाद ऋषि असाटी ढाबा संचालक को मारने के लिये ले लेना बताया था बताया कि उसे घटना के दिन तथा इसके पूर्व इस बात की जानकारी थी कि ऋषि असाटी से ऋषभ जबरदस्ती 2 लाख रुपये की मांग कर रहा है, ऋषि रूपये नहीं दे रहा है, ओर ऋषभ उसका मर्डर कर देगा।
बाइट - रायसिंह नरवरिया एएसपी ग्रामीणConclusion:बहरहाल पुलिस फरार ऋषभ शर्मा एवं उसके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी हैं जिनके द्वारा हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।