जबलपुर। जिले में अब एम्बुलेंस (ambulance) में शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. जबलपुर के ओमती थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक एम्बुलेंस से 21 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
107 पेटी अवैध शराब जब्त, पुलिस ने 2 आरोपी को पकड़ा, एक फरार
जानकारी के मुताबिक, ओमती थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 20 डीए 2170 में शराब लाई जा रही है. जो भरतपुर स्थित शिव पार्वती मंदिर के पास उतारी जाएगी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और जब एम्बुलेंस आई तो उसे रोककर पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला.
डेढ़ लाख रुपए की शराब
इसके बाद एम्बुलेंस ड्राइवर ओमती, तहसील चौक, सिविल लाइन होते हुए गौर नदी पर बने पुल तक पहुंच गया. वहीं पुलिस ने सभी थानों को सूचना देकर एम्बुलेंस को पकड़ने के लिए पीछा करती रही. आखिर में गौर पुल में एम्बुलेंस को बिना ड्राइवर के जब्त किया गया. जिसमें 21 पेटी अंग्रेजी शराब रखी पाई गई. बहरहाल, पुलिस ने शराब और एम्बुलेंस को जब्त करते हुए वाहन और वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है. जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.