जबलपुर। अधारताल इलाके में नकली ऑयल और केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी तादाद में नकली माल बरामद किया है. फैक्ट्री संचालक दंपति पर पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अधारताल इलाके में पैराडाइज सिटी के एक दंपति मिलकर नकली ऑयल बनाने का गोरखधंधा चला रहे थे. यहां कई ब्रांडेड कंपनियों का ऑयल बनाया जा रहा था. इसके लिए ऑयल के खाली डिब्बे कबाड़ बाजार से खरीदे जाते थे और इनमें नकली ऑयल भरकर इसे बाजार में कम दामों में बेच जाता था. वहीं फेविकोल का डॉक्टर फिक्सिट भी बनाया जाता था.
पुलिस कार्रवाई के दौरान कांग्रेस पार्षद ऋषि यादव ने पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया, लेकिन पुलिस ने नकली माल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि आरोपी पति-पत्नी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.