ETV Bharat / state

पुलिस ने किया खूनी खेल का खुलासा, तीन अलग-अलग हत्याकांड का किया पर्दाफाश

author img

By

Published : Jun 16, 2019, 6:32 PM IST

जबलपुर, विदिशा और मुरैना पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर/विदिशा/मुरैना। प्रदेश में पुलिस की सतर्कता के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इसी कड़ी में तीन जिलों की पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों के खूनी कारनामे से पर्दा उठाया है. जबलपुर पुलिस ने बहदन गांव में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि विदिशा के गंजबासौदा के त्योंदा थाना क्षेत्र में गुटखा नहीं देने पर मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मुरैना पुलिस ने एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या के बाद सुनरेखा नदी में युवक की लाश फेंककर आरोपी फरार हो गये थे.

पुलिस को हत्या के आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

जबलपुर के बहदन गांव में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम राजेश पटेल है जिसे उसकी प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है.

⦁ नरेंद्र की हत्या में उसका दोस्त महेंद्र भी शामिल था
⦁ मृतक पेशे से मजदूर था- जबलपुर एसपी
⦁ विदिशा में बीड़ी-गुटखा बना मौत का कारण
⦁ युवक पर डंडे से हमला कर उतारा मौत के घाट
⦁ चंद घण्टों में हत्याकांड का खुलासा
⦁ गंजबासौदा के त्योंदा थाना क्षेत्र के खोंगरा टपरा गांव में हत्या
⦁ आरोपियों पर 147/19, 341, 302 के तहत मामला दर्ज
⦁ पुलिस ने अज्ञात युवक के शव की सुलझाई गुत्थी
⦁ मृतक की पहचान छोटेलाल निषाद धौलपुर के रूप में हुई
⦁ अवैध संबधों के चलते हुई हत्या
⦁ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

जबलपुर/विदिशा/मुरैना। प्रदेश में पुलिस की सतर्कता के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इसी कड़ी में तीन जिलों की पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों के खूनी कारनामे से पर्दा उठाया है. जबलपुर पुलिस ने बहदन गांव में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि विदिशा के गंजबासौदा के त्योंदा थाना क्षेत्र में गुटखा नहीं देने पर मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मुरैना पुलिस ने एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या के बाद सुनरेखा नदी में युवक की लाश फेंककर आरोपी फरार हो गये थे.

पुलिस को हत्या के आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

जबलपुर के बहदन गांव में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम राजेश पटेल है जिसे उसकी प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है.

⦁ नरेंद्र की हत्या में उसका दोस्त महेंद्र भी शामिल था
⦁ मृतक पेशे से मजदूर था- जबलपुर एसपी
⦁ विदिशा में बीड़ी-गुटखा बना मौत का कारण
⦁ युवक पर डंडे से हमला कर उतारा मौत के घाट
⦁ चंद घण्टों में हत्याकांड का खुलासा
⦁ गंजबासौदा के त्योंदा थाना क्षेत्र के खोंगरा टपरा गांव में हत्या
⦁ आरोपियों पर 147/19, 341, 302 के तहत मामला दर्ज
⦁ पुलिस ने अज्ञात युवक के शव की सुलझाई गुत्थी
⦁ मृतक की पहचान छोटेलाल निषाद धौलपुर के रूप में हुई
⦁ अवैध संबधों के चलते हुई हत्या
⦁ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

Intro:एंकर - नूराबाद थाना पुलिस ने तीन महा पूर्व सुनरेखा नदी में मिले एक व्यक्ति की मौत का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी व उसके प्रेमी सहित अन्य आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी। लाश को ठिकाने के लिए उसे नूराबाद थाने इलाके की सूनरेखा नदी में फेंककर भाग गए।हत्या में उपयोग ऑटो भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।


Body:वीओ - 5 मार्च को पुलिस को सुनरेखा नदी में गुलेन्द्रा के पास एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो उसकी पहचान छोटेलाल निषाद निवासी छितापुरा राजाखेड़ा धौलपुर के रूप में हुई। पुलिस ने छोटेलाल के परिजन से पूछताछ की तो पता चला कि वह अपनी ससुराल आमहौद नगला थाना डौकी आगरा उत्तर प्रदेश में रहता था। पुलिस इसी एंगल पर आगे बढ़ी जिस पर छोटे लाल की पत्नी बिंदिया के बारे में जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि उसके अवैध संबंध वही के ऑटो चालक राजकुमार कुशवाह के साथ हैं। पत्नी और राजकुमार की मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की।जिस पर वारदात के दिन लोकेशन मुरैना में घटना स्थल पर दिखाई दी।जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पत्नी व उसके प्रेमी राजकुमार ने पहले छोटेलाल को जहरीला पदार्थ खिलाया जिससे बेहोश हो गया।इसके बाद ऑटो से आमहौद से राजकुमार के साथी जंगबहादुर जाटव निवासी यूपी व सुल्तान कुशवाह निवासी हुसैनपुर धौलपुर राजस्थान व एक अन्य के साथ मुरैना तक लेकर आए। जहां नूराबाद क्षेत्र के गुलेन्द्रा के पास सुनरेखा नदी में डुबो कर उसकी हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने पत्नी बिंदिया, राजकुमार कुशवाहा व जंगबहादुर जाटव को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग ऑटो जब्त कर लिया है।


Conclusion:बाईट - अजय बांसीदर - एएसआई नूराबाद थाना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.