जबलपुर/विदिशा/मुरैना। प्रदेश में पुलिस की सतर्कता के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. इसी कड़ी में तीन जिलों की पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों के खूनी कारनामे से पर्दा उठाया है. जबलपुर पुलिस ने बहदन गांव में हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि विदिशा के गंजबासौदा के त्योंदा थाना क्षेत्र में गुटखा नहीं देने पर मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मुरैना पुलिस ने एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या के बाद सुनरेखा नदी में युवक की लाश फेंककर आरोपी फरार हो गये थे.
जबलपुर के बहदन गांव में हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम राजेश पटेल है जिसे उसकी प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है.
⦁ नरेंद्र की हत्या में उसका दोस्त महेंद्र भी शामिल था
⦁ मृतक पेशे से मजदूर था- जबलपुर एसपी
⦁ विदिशा में बीड़ी-गुटखा बना मौत का कारण
⦁ युवक पर डंडे से हमला कर उतारा मौत के घाट
⦁ चंद घण्टों में हत्याकांड का खुलासा
⦁ गंजबासौदा के त्योंदा थाना क्षेत्र के खोंगरा टपरा गांव में हत्या
⦁ आरोपियों पर 147/19, 341, 302 के तहत मामला दर्ज
⦁ पुलिस ने अज्ञात युवक के शव की सुलझाई गुत्थी
⦁ मृतक की पहचान छोटेलाल निषाद धौलपुर के रूप में हुई
⦁ अवैध संबधों के चलते हुई हत्या
⦁ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार