जबलपुर। शहर में अब पुलिस आम लोगों की जनसुनवाई के साथ- साथ बुजुर्गों के लिए अलग से जनसुनवाई करेगी. इसके लिए हर 15 दिन में एक बार एसपी अमित सिंह बुजुर्गों से मुलाकात करेंगे, उनकी समस्या सुनकर निदान करेंगे. शुरुआती दौर में 15 दिन में 1 बार बुजुर्गों को लिए अलग से जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा और फिर बाद में हर हफ्ते बुजुर्गों के लिए जनसुनवाई की जाएगी. जिसमें उनकी हर तरह की परेशानी को सुनकर उसका निदान करेंगे.
बुजुर्गों के लिए अलग से जनसुनवाई की शुरूआत एसपी अमित सिंह की पहल पर की गई. जनसुनवाई में पहुंचकर बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके बेटे ने धोखे से अपनी मां का मकान नाम करवा लिया है. महिला के बेटे उसे परेशान भी करते हैं, जिसके बाद महिला ने एसपी को अपनी समस्या बताते हुए अपने बेटे पर कार्रवाई की मांग की है.
बुजुर्गों की जन सुनवाई करते हुए एसपी अमित सिंह का कहना था कि, बुजुर्गों की सुनवाई को पुलिस ने शेषजन पंचायत का नाम दिया है. और इस पंचायत में पीड़ितों का हाल जान कर उसका समाधान किया जाएगा. साथ ही थाना प्रभारियों को मौके पर भेजकर देखा जाएगा कि कहीं बुजुर्गों को कोई समस्या तो नहीं है, अगर कोई समस्या पाई जाती है तो उसका निदान भी किया जाएगा.