ETV Bharat / state

अंकित चंडोक मर्डर केस में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग, पांच सदस्यीय टीम कर रही जांच

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 12:46 AM IST

जबलपुर में अंकित चंडोक मर्डर मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है. पुलिस को हत्या के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें हत्यारों ने पहले अंकित की एक्टिवा में कार से टक्कर मारी, फिर उसके गिरने पर गोली मार मौके से फरार हो गए.

Ankit Chandok Murder Case
अंकित चंडोक मर्डर केस

जबलपुर। अंकित चंडोक मर्डर मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है. पुलिस को हत्या के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें हत्यारों ने पहले अंकित की एक्टिवा में कार से टक्कर मारी, फिर उसके गिरने पर गोली मार मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी के आधार पर मृतक के परिजनों ने दीपक जैन नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाते हुए उसे और उसके मासूम बेटों को न्याय दिलाने व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

अंकित हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग
12-13 अगस्त की दरमियानी रात करीब 1 बजे मॉल में टैटू की दुकान चलाने वाला अंकित चंडोक हर रोज की तरह रात को लावारिस मवेशियों को खाना खिलाने निकला था. जब वह शारदा चौक पहुंचा तो वहां उसके इस रूटीन से परिचित हत्यारे पहले से मौजूद थे. जिन्होंने अंकित की गाड़ी में पहले टक्कर मारी फिर गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले की कार्रवाई का दबाव आने लगा है.
Mourning in Ankit's house
अंकित के घर में पसरा मातम

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की मौत के पीछे पुलिस की लापरवाही जिम्मेदार है. मामले में मृतक के पिता का कहना है कि बीती 25 जून को उनके बेटे अंकित के साथ टैटू दुकान का संचालन करने वाले आरोपी दीपक जैन व उसके साथियों द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट का प्रयास किया था. जिसकी शिकायत उन्होंने मॉल प्रबंधन व घटना के वीडियो फुटेज की सीडी के साथ ओमती थाना पुलिस में दिए थे लेकिन उस दौरान पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हुए और उसके बाद से वह अंकित के साथ आए दिन बदसलूकी और जान से मारने की धमकी देते रहे और हुआ वही जिसका उन्हें डर था. मृतक के पिता ने प्रदेश के गृहमंत्री, कलेक्टर एवं एसपी से मामले की सही ढंग से जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

सीएम शिवराज से लगाई न्याय की गुहार

मृतक की पत्नी के द्वारा आरोपी दीपक जैन को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इस मामले में उनका कहना है कि उसके पति आए दिन दीपक जैन से होने वाले झगड़े और उसकी धमकियों से काफी घबराए और डरे रहने लगे थे. जिसके चलते वह और उसके परिवार के लोग काफी चिंतित थे. पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते उन्होंने अपने पति और उनके मासूम बेटे ने अपने पिता को खो दिया. उन्होंने बेटियों के मामा सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाते हुए उसे और उसके मासूम बेटों को न्याय दिलाने व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

वहीं इस हत्याकांड में जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि उनके द्वारा मामले की जांच एडिशनल एसपी क्राइम, एएसपी संजीव उइके के नेतृत्व में 5 टीम बनाई गई है. जो सघनता से मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है, साथ ही सामने आए CCTV को लेकर भी कहना है कि इसके अलावा भी अन्य CCTV खंगाले जा रहे है. ताकि पुलिस के हाथ ठोस सबूत लग सके. वहीं मृतक के परिजनों द्वारा पहले की शिकायत को लेकर भी यही कहना है कि ऐसे सभी बिंदुओं से भी जांच की जा रही है. लापरवाही को लेकर एएसपी जांच कर रहे हैं. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि जल्द ही मामले में आरोपियों का खुलासा कर दिया जाएगा.

टैटू दुकान का संचालक था मृतक

वहीं परिजनों ने जिस दीपक जैन नाम के व्यक्ति पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. वह भी मृतक की दुकान के सामने टेटू की दुकान चलाता है. ऐसे में परिजनों का आरोप है कि इसी के कॉम्पटीशन के चलते अंकित की हत्या की गई है. फिलहाल गढ़ा थाना क्षेत्र पुलिस की ASP क्राइम और ASP सिटी के मार्गदर्शन में 5 टीमें वारदात का खुलासा करने में जुटी है.

जबलपुर। अंकित चंडोक मर्डर मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है. पुलिस को हत्या के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें हत्यारों ने पहले अंकित की एक्टिवा में कार से टक्कर मारी, फिर उसके गिरने पर गोली मार मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी के आधार पर मृतक के परिजनों ने दीपक जैन नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाते हुए उसे और उसके मासूम बेटों को न्याय दिलाने व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

अंकित हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगा अहम सुराग
12-13 अगस्त की दरमियानी रात करीब 1 बजे मॉल में टैटू की दुकान चलाने वाला अंकित चंडोक हर रोज की तरह रात को लावारिस मवेशियों को खाना खिलाने निकला था. जब वह शारदा चौक पहुंचा तो वहां उसके इस रूटीन से परिचित हत्यारे पहले से मौजूद थे. जिन्होंने अंकित की गाड़ी में पहले टक्कर मारी फिर गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले की कार्रवाई का दबाव आने लगा है.
Mourning in Ankit's house
अंकित के घर में पसरा मातम

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की मौत के पीछे पुलिस की लापरवाही जिम्मेदार है. मामले में मृतक के पिता का कहना है कि बीती 25 जून को उनके बेटे अंकित के साथ टैटू दुकान का संचालन करने वाले आरोपी दीपक जैन व उसके साथियों द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट का प्रयास किया था. जिसकी शिकायत उन्होंने मॉल प्रबंधन व घटना के वीडियो फुटेज की सीडी के साथ ओमती थाना पुलिस में दिए थे लेकिन उस दौरान पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हुए और उसके बाद से वह अंकित के साथ आए दिन बदसलूकी और जान से मारने की धमकी देते रहे और हुआ वही जिसका उन्हें डर था. मृतक के पिता ने प्रदेश के गृहमंत्री, कलेक्टर एवं एसपी से मामले की सही ढंग से जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

सीएम शिवराज से लगाई न्याय की गुहार

मृतक की पत्नी के द्वारा आरोपी दीपक जैन को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इस मामले में उनका कहना है कि उसके पति आए दिन दीपक जैन से होने वाले झगड़े और उसकी धमकियों से काफी घबराए और डरे रहने लगे थे. जिसके चलते वह और उसके परिवार के लोग काफी चिंतित थे. पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते उन्होंने अपने पति और उनके मासूम बेटे ने अपने पिता को खो दिया. उन्होंने बेटियों के मामा सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाते हुए उसे और उसके मासूम बेटों को न्याय दिलाने व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

वहीं इस हत्याकांड में जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि उनके द्वारा मामले की जांच एडिशनल एसपी क्राइम, एएसपी संजीव उइके के नेतृत्व में 5 टीम बनाई गई है. जो सघनता से मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है, साथ ही सामने आए CCTV को लेकर भी कहना है कि इसके अलावा भी अन्य CCTV खंगाले जा रहे है. ताकि पुलिस के हाथ ठोस सबूत लग सके. वहीं मृतक के परिजनों द्वारा पहले की शिकायत को लेकर भी यही कहना है कि ऐसे सभी बिंदुओं से भी जांच की जा रही है. लापरवाही को लेकर एएसपी जांच कर रहे हैं. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि जल्द ही मामले में आरोपियों का खुलासा कर दिया जाएगा.

टैटू दुकान का संचालक था मृतक

वहीं परिजनों ने जिस दीपक जैन नाम के व्यक्ति पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. वह भी मृतक की दुकान के सामने टेटू की दुकान चलाता है. ऐसे में परिजनों का आरोप है कि इसी के कॉम्पटीशन के चलते अंकित की हत्या की गई है. फिलहाल गढ़ा थाना क्षेत्र पुलिस की ASP क्राइम और ASP सिटी के मार्गदर्शन में 5 टीमें वारदात का खुलासा करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.