ETV Bharat / state

अंकित चंडोक हत्याकांड का खुलासा, पत्नी के प्रेमी ने किया मर्डर - Wife lover murdered husband in Jabalpur

जबलपुर में 12 अगस्त को हुए अंकित चंडोक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में मृतक की पत्नी से मुख्य आरोपी के प्रेम संबंध थे, जिसकी वजह से हत्या को अंजाम दिया गया.

Ankit Chandok massacre revealed
अंकित चंडोक हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:19 PM IST

जबलपुर। 12 अगस्त की रात गोली मारकर की गई अंकित चंडोक की हत्या का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, हत्या की वजह प्रेम संबंध बताया जा रहा है.

अंकित चंडोक हत्याकांड का खुलासा

आरोपी उत्कर्ष मिश्रा के मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध थे. अंकित हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गाजियाबाद निवासी आरोपी उत्कर्ष मिश्रा 2018 में जबलपुर में आयोजित टॉक शो में शामिल हुआ था. उसी समय मृतक अंकित की पत्नी से उसकी मुलाकात हुई थी, तभी से दोनों की फोन पर बात होना शुरू हुई.

उत्कर्ष 2018 के बाद से जब भी जबलपुर आता था तो अपने दोस्त जग्गी साहिल के घर रुकता था. इस दौरान उत्कृष्ट की महिला से मुलाकात भी होती थी. लगातार बातचीत करने और मिलने के कारण उत्कर्ष महिला से प्यार करने लगा. उत्कर्ष को लगने लगा कि अगर महिला से विवाह करना है तो अंकित को रास्ते से हटाना होगा.

अपने दो साथियों को लेकर जबलपुर पहुंचा उत्कर्ष

अंकित को रास्ते से हटाने के लिए उत्कर्ष गाजियाबाद निवासी अपने दो साथी मयंक और शिवम को साथ में लेकर जबलपुर पहुंचा. अंकित की हत्या करने के लिए तीनों आरोपी लगातार पांच दिन तक रैकी भी करते रहे. अंकित कब और कहां जा रहा है, उसकी हर जगह नजर रखी जाती थी. घटना वाले दिन जब अंकित रात को अपनी स्कूटर से शारदा चौक पहुंचा तभी पहले से घात लगाए आरोपियों ने उसे गोली मार दी. इस घटना में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक अंकित टैटू डिजाइनर था और समदड़िया मॉल में उसका एक टैटू पार्लर भी है और इसी को लेकर व्यापारी दीपक जैन से अंकित का विवाद भी लंबे समय से चल रहा था, क्योंकि आरोपी उत्कर्ष मिश्रा को पता था कि दीपक जैन से अंकित का विवाद चल रहा है, यही वजह है कि इस विवाद का उत्कर्ष मिश्रा ने फायदा उठाया. पूरे मामले में पहले पुलिस को भी व्यापारी दीपक जैन पर ही शक था.

हत्या के बाद वापस गाजियाबाद भागे तीनों आरोपी

अंकित की हत्या करने के बाद तीनों आरोपी उत्कर्ष, शिवम और मयंक कार से वापस उसी रात गाजियाबाद भाग गए. लेकिन घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कार और टक्कर मारने की घटना रिकॉर्ड हो गई. लिहाजा पुलिस इसी आधार पर तीनों आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाब रही.

जबलपुर। 12 अगस्त की रात गोली मारकर की गई अंकित चंडोक की हत्या का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, हत्या की वजह प्रेम संबंध बताया जा रहा है.

अंकित चंडोक हत्याकांड का खुलासा

आरोपी उत्कर्ष मिश्रा के मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध थे. अंकित हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गाजियाबाद निवासी आरोपी उत्कर्ष मिश्रा 2018 में जबलपुर में आयोजित टॉक शो में शामिल हुआ था. उसी समय मृतक अंकित की पत्नी से उसकी मुलाकात हुई थी, तभी से दोनों की फोन पर बात होना शुरू हुई.

उत्कर्ष 2018 के बाद से जब भी जबलपुर आता था तो अपने दोस्त जग्गी साहिल के घर रुकता था. इस दौरान उत्कृष्ट की महिला से मुलाकात भी होती थी. लगातार बातचीत करने और मिलने के कारण उत्कर्ष महिला से प्यार करने लगा. उत्कर्ष को लगने लगा कि अगर महिला से विवाह करना है तो अंकित को रास्ते से हटाना होगा.

अपने दो साथियों को लेकर जबलपुर पहुंचा उत्कर्ष

अंकित को रास्ते से हटाने के लिए उत्कर्ष गाजियाबाद निवासी अपने दो साथी मयंक और शिवम को साथ में लेकर जबलपुर पहुंचा. अंकित की हत्या करने के लिए तीनों आरोपी लगातार पांच दिन तक रैकी भी करते रहे. अंकित कब और कहां जा रहा है, उसकी हर जगह नजर रखी जाती थी. घटना वाले दिन जब अंकित रात को अपनी स्कूटर से शारदा चौक पहुंचा तभी पहले से घात लगाए आरोपियों ने उसे गोली मार दी. इस घटना में अंकित की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक अंकित टैटू डिजाइनर था और समदड़िया मॉल में उसका एक टैटू पार्लर भी है और इसी को लेकर व्यापारी दीपक जैन से अंकित का विवाद भी लंबे समय से चल रहा था, क्योंकि आरोपी उत्कर्ष मिश्रा को पता था कि दीपक जैन से अंकित का विवाद चल रहा है, यही वजह है कि इस विवाद का उत्कर्ष मिश्रा ने फायदा उठाया. पूरे मामले में पहले पुलिस को भी व्यापारी दीपक जैन पर ही शक था.

हत्या के बाद वापस गाजियाबाद भागे तीनों आरोपी

अंकित की हत्या करने के बाद तीनों आरोपी उत्कर्ष, शिवम और मयंक कार से वापस उसी रात गाजियाबाद भाग गए. लेकिन घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कार और टक्कर मारने की घटना रिकॉर्ड हो गई. लिहाजा पुलिस इसी आधार पर तीनों आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाब रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.