जबलपुर। देर से आए पर दुरस्त आए वाली कहावत आज जबलपुर पुलिस प्रशासन के साथ चरितार्थ हुई है. जहां पुलिस चौकी गौर के ठीक पीछे माफिया द्वारा बनाये गए अवैध निर्माण पर सालों बाद प्रशासन की नजर पड़ी. प्रशासन ने पुलिस और निगम अमले के साथ मिलकर रेस्टोरेंट को ध्वस्त किया. माफिया ने अवैध निर्माण कर रेस्टारेंट बना रखा था. बताया जा रहा है इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने माफियाओं के कब्जे से आठ करोड़ की जमीन मुक्त कराई है.
गौर नदी के किनारे बना था माफिया का रेस्टोरेंट
माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के अमले के साथ गौर में नदी के सौ मीटर के दायरे में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में होटल रेस्टोरेंट को ध्वस्त किया गया. रेस्टोरेंट संचालक मुन्ना सोनकर द्वारा गौर नदी के क्षेत्र में अवैध रूप से लॉन बना लिया गया है. उसके पास ही बिना अनुमति के रिहायशी भवन भी बनाया जा रहा है.
आठ करोड़ रु की जमीन हुई माफिया से मुक्त
करीब 49 हजार वर्गफीट की जमीन पर नियम के खिलाफ किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई. एसडीएम के मुताबिक गौर नदी का कैचमेंट और हाई फ्लड लेवल क्षेत्र है. जिस भूमि पर नगर निगम की बिना अनुमति के लॉन और भवन का निर्माण किया गया है, उस भूमि की कीमत ही आठ करोड़ रुपये के आसपास है.
अवैध निर्माण पर चली जेसीबी
रैन बसेरा रेस्टारेंट के मालिक मुन्ना सोनकर ने अपने पुराने होटल के बाजू से एक और निर्माण कार्य शुरू किया था. जिसकी जानकारी प्रशासन को मिली तो मौके पर जाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की.