जबलपुर। एमपी के जबलपुर में एक राजनेता की शादी में गुम हुए ब्रेसलेट को लेकर पुलिस की तरफ से बेहरमी से पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने पूछताछ के दौरान एक बुजुर्ग महिला सफाईकर्मी की बेरहमी से पिटाई की. महिला के शरीर पर चोट के निशानों से पुलिसिया टॉर्चर का अंदाजा लगाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि पुलिस की सख्ती के पीछे राजनेता के परिवार का ही दवाब था.
जानें पूरा मामला: जबलपुर के समदड़िया होटल में बीते दिनों एक राजनेता के परिवार की शादी थी. इसमें परिवार के किसी सदस्य का एक सोने का ब्रेसलेट गुम गया था. किसी को इस ब्रेसलेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यहां 10 सालों से एक महिला सफाई कर्मी सफाई का काम करती थी. उन्हें ब्रेसलेट मिला, तो उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह ब्रेसलेट सोने का है.
उन्होंने इस ब्रेसलेट की जानकारी अपने होटल के मैनेजर को दी. इसके पहले कि वह ब्रेसलेट होटल मैनेजर तक पहुंचा पाती. होटल के ही किसी दूसरे कर्मचारियों ने तबतक सोने के ब्रेसलेट पर हाथ साफ कर दिया. पूरा आरोप सफाईकर्मी महिला पर लग गया.
फिर हुई बेरहम पुलिसिया कार्रवाई: इस घटनाक्रम के बाद सफाई कर्मी महिला के साथ प्रताड़ना का दौर शुरू हुआ. सबसे पहले उसे जबलपुर के गोमती थाने ले जाया गया. जहां इस बुजुर्ग महिला के साथ इतनी मारपीट की गई कि वह बेहोश हो गई. उसके शरीर पर पीटने निशान स्पष्ट देखे जा सकते हैं. ऐसा लगता है कि पुलिस ने उसके शरीर पर किसी बेल्ट से मारपीट की हो. पीड़ित महिला की जब तबीयत बिगड़ने लगी, तब उसके परिवार के लोगों को सूचना दी गई. तब तक महिला बेहोश हो चुकी थी.
परिवार के लोगों के साथ मोहल्ले पड़ोस के लोग भी थाने पहुंचे. सभी ने यह जानने की कोशिश की की आखिर इस महिला को किस जुर्म में पकड़ा गया है. पता लगा कि थाने में कोई FIR ही दर्ज नहीं हुई है. पूछताछ के नाम पर महिला को उठा ले जाया गया. इसके बाद उसके साथ मारपीट शुरु कर दी गई.
कौन है दोषी: इस पूरे मामले में एक सब इंस्पेक्टर सुनीता पंच और कांस्टेबल रूबी का नाम सामने आया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. परिवार के लोग पीड़ित महिला के साथ गोमती थाने में मौजूद रहे. उनकी मांग थी कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
पुलिस इस बात पर जोर देती रही कि पहले महिला का इलाज करवा लो और अभी तक मारपीट करने वाली पुलिसकर्मी महिला के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
इस घटना में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है, 'जिस शादी में यह ब्रेसलेट गायब हुआ था. वह बड़े राजनीतिक दखल वाले लोग हैं. उन्हीं के दबाव में इस गरीब महिला के ऊपर अत्याचार हुआ है. लापरवाही की हद देखिए कि न तो किसी ने थाने में किसी आभूषण के गुम हो जाने की कोई रिपोर्ट दर्ज की है. न ही इस बात का पता लग रहा है कि आखिर में कौन लोग थे, जिनके दबाव में इस महिला के साथ मारपीट करनी पड़ी.'