जबलपुर। शिक्षकों का काम बच्चों का भविष्य संवारना है, लेकिन कुछ शिक्षक अपने कर्तव्य और पद की गरिमा को ही धूमिल कर रहे हैं. ताजा मामला पनागर तहसील के आदिवासी छात्रावास का है, जहां शिक्षक भरत अहिरवार छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता था, जिससे परेशान छात्राओं ने छात्रावास में रहने और स्कूल में पढ़ने से मना कर दिया.
छात्राओं ने ये पूरी घटना अपने परिजनों को बताई, जिसे सुनकर वे हैरान रह गए और शिक्षक भरत अहिरवार की हरकतों की जानकारी मिलते ही पनागर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने बच्चियों के बयान लेकर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.