जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी में 17 जनवरी 2020 की शाम तीन स्थानों पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों ही आरोपी लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
दोनों की पहचान अजय और सत्येंद्र के रूप में हुई है, 17 जनवरी की शाम दोनों बिलहरी में ज्वैलर्स की पत्नी पर फायरिंग की थी, इसके बाद एक शराब दुकान से शराब खरीदी और पैसे मांगने पर सेल्समैन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद एक रेस्टॉरेंट में पहुंचकर दो लाख रूपयों के लिए फायरिंग कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
एसपी अमित सिंह का कहना है कि आरोपियों ने तीन जगह फायरिंग की थी, लेकिन इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ. दोनों आरोपी अलग-अलग नंबर से परिजनों से बात करते थे. जिसका पता लगने पर पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन परिवार वालों का कहना था कि कई दिनों तक घर नहीं आया. हालांकि दोनों ही आरोपियों को पकड़ लिया गया है.