ETV Bharat / state

जगह-जगह फायरिंग करने वाले 25-25 हजार के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार - firing news of jabalpur

जबलपुर शहर में 25-25 हजार रुपए के इनामी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पर शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप है.

Police arrested accused for firing
फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 8:30 PM IST

जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी में 17 जनवरी 2020 की शाम तीन स्थानों पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों ही आरोपी लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दोनों की पहचान अजय और सत्येंद्र के रूप में हुई है, 17 जनवरी की शाम दोनों बिलहरी में ज्वैलर्स की पत्नी पर फायरिंग की थी, इसके बाद एक शराब दुकान से शराब खरीदी और पैसे मांगने पर सेल्समैन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद एक रेस्टॉरेंट में पहुंचकर दो लाख रूपयों के लिए फायरिंग कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

एसपी अमित सिंह का कहना है कि आरोपियों ने तीन जगह फायरिंग की थी, लेकिन इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ. दोनों आरोपी अलग-अलग नंबर से परिजनों से बात करते थे. जिसका पता लगने पर पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन परिवार वालों का कहना था कि कई दिनों तक घर नहीं आया. हालांकि दोनों ही आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी में 17 जनवरी 2020 की शाम तीन स्थानों पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों ही आरोपी लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दोनों की पहचान अजय और सत्येंद्र के रूप में हुई है, 17 जनवरी की शाम दोनों बिलहरी में ज्वैलर्स की पत्नी पर फायरिंग की थी, इसके बाद एक शराब दुकान से शराब खरीदी और पैसे मांगने पर सेल्समैन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद एक रेस्टॉरेंट में पहुंचकर दो लाख रूपयों के लिए फायरिंग कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

एसपी अमित सिंह का कहना है कि आरोपियों ने तीन जगह फायरिंग की थी, लेकिन इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ. दोनों आरोपी अलग-अलग नंबर से परिजनों से बात करते थे. जिसका पता लगने पर पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन परिवार वालों का कहना था कि कई दिनों तक घर नहीं आया. हालांकि दोनों ही आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

Intro:गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में 17 जनवरी की रात तीन स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अजय पटेल उर्फ अज्जू और सत्येंद्र उर्फ सतन बरेला क्षेत्र के रहने वाले हैं जो लंबे समय से अपराध की दुनिया में अपना कद बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। Body:17 जनवरी की शाम दोनों ने पहले बिलहरी में नेहा ज्वेलर्स में दुकानदार की पत्नी पर फायरिंग की इसके बाद एक शराब दुकान में जाकर शराब खरीदी और जब गद्दीदार ने पैसे मांगे तो उस पर फायरिंग कर दी। ये दोनों आरोपी यहीं नहीं रूके इसके बाद इन्होंने एक रेस्टाॅरेंट में जाकर 2 लाख रूपयों की डिमांड की और पैसे न देने पर सतन ने वहां फायरिं कर दी। वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थीं। जिसके बाद पुलिस ने इनकी तस्वीरों के आधार पर पतासाजी शुरू कर दी। चार दिन बाद भी जब आरोपियों का पता नहीं चला तो एसपी ने दोनों पर 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था जिसे आईजी ने बढ़ाकर 25-25 हजार रूपए कर दिया। इस दौरान दोनों फरारी काटते रहे लेकिन मोबाइल बदल-बदल कर अपने माता-पिता से बात करते रहे। अजय उर्फ अज्जू पटेल परिवार से संपन्न है। पुलिस जब उसके बारे में पता करते हुए उसके घर पहंुची तो परिवार वालों ने कहा कि वह कई दिनों तक घर नहीं आता और यहां वहां घूमता रहता है। इसके बाद जब अजय ने घर पर फोन किया तो उसके पिता ने पुलिस के आने की सूचना दी जिस पर उसने पिता को समझाया कि जब भी पुलिस आए तो वह उनसे कह दें कि अजय से उनका कोई रिश्ता नहीं है। इस दौरान उसने अपने पिता से कहा कि वे गांव के सरपंच से उसकी मदद करने के लिए कहें जिसके बदले में वह उनके लिए चुनाव में सभी तरह से मदद करने तैयार है। पुलिस को एक मोबाइल काॅल आॅडियो भी मिला है जिसमें ये सारी बातें रिकाॅर्ड हैं।

बाइट- अमित सिंह, एसपी, जबलपुरConclusion:पुलिस ने दोनों से वारदात में उपयोग किए गए हथियार भी जब्त किए हैं। वहीं इनके खिलाफ फास्ट ट्रायल कर सख्त दिलाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
Last Updated : Jan 30, 2020, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.