जबलपुर। तिलवाराघाट थाना के घंसौर में शनिवार को हुई दोहरी हत्या के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि पांच आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
एएसपी शिवेश बघेल के मुताबिक शनिवार की रात को घंसौर गांव में बकरी पकड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस विवाद में दोनों ही पक्षों से जमकर धारदार हथियार भी चले. जिसमें की रामजी यादव और हेमराज यादव की हत्या हो गई थी. जबकि तीन लोग घायल हुए थे. घटना के बाद तुरंत पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गया. आज तिलवारा घाट थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि बाकी के पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही फरार आरोपियों पर पुलिस इनाम घोषित करने का भी विचार कर रही है.
बताया जा रहा है कि इसी गांव में अवैध शराब की बिक्री को लेकर भी ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत की थी पर कार्रवाई कुछ नहीं हुई. घंसौर गांव में दोहरी हत्या की एक वजह अवैध शराब भी बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीम बनाकर तलाशी में जुटी हुई है.