जबलपुर। प्रदेश में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं, हर दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जबलपुर में भी रोजाना कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, यहां मरीजों की संख्या 500 के पार हो चुकी है.
जिला प्रशासन लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए हर रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत बीते रविवार को पूरा शहर बंद था, सभी दुकानें बंद थी. शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा.
टोटल लॉकडाउन के बाद भी लोग शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते नजर आए. बाहर घूमते हुए लोगों से पुलिस ने पूछताछ की और घरों से बाहर निकलने का कारण पूछा तो तरह-तरह के बहाने सुनने को मिले.
जिन लोगों के घर से निकलने की वजह जायज थी, उन्हें जाने दिया गया और कुछ को वापस घर भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों के चालान भी काटे.