जबलपुर। छठवीं बटालियन के एसएफ में पदस्थ प्लाटून कमांडर के बेटे रोहित थापा के हत्यारों को रांझी थाना पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रोहित की हत्या के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद के चलते ही आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
आरोपी के छोटे भाई के साथ हुई थी मारपीट
रोहित थापा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि दो एवं तीन तारीख की दरमियानी रात को मुख्य आरोपी संजय थापा के छोटे भाई सन्नी थापा के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उसने रांझी थाने में दर्ज करवाई. प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि सन्नी के साथ हुई मारपीट को लेकर रोहित का नाम सामने आ रहा था. इसी को लेकर संजय ने रोहित के ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया.
रोहित पर हुआ था चाकू से हमला
रोहित थापा रविवार रात अपने घर से रांझी की तरफ आ रहा था. जैसे ही वह एसएएफ पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी संजय से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया. कुछ ही देर में यह विवाद इतना बढ़ गया कि संजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहित पर चाकू से हमला कर दिया. अधिक खून बह जाने के कारण अस्पताल ले जाते समय रोहित की मौत हो गई.
रोहित के खिलाफ भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि मृतक रोहित थापा भी आदतन अपराधी था. उसके खिलाफ भी 2021 में 2 आपराधिक मामले रांझी थाने में दर्ज हुए थे, जिसकी विवेचना पुलिस कर रही है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी और मृतक के परिवार वाले भी हैं पुलिस में
मृतक रोहित थापा के पिता छठवीं बटालियन एसएएफ में प्लाटून कमांडर के पद पर पदस्थ हैं. वहीं हत्याकांड में शामिल चारों ही आरोपी के परिवार वाले भी पुलिस और आर्मी से तालुकात रखते हैं. चार आरोपियों में से दो के पिता बीएसएफ में पदस्थ हैं, जबकि दो आरोपियों के पिता आर्मी से रिटायर हो चुके हैं.
धार में शकी पति की हैवानियत! पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
दो दिन पहले भी रोहित का हुआ था विवाद
सूत्रों की माने तो रोहित थापा का दो दिन पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कुछ लोगों से विवाद हुआ था. उस समय भी माहौल गरमा गया, पर वहां खड़े लोगों ने विवाद को शान्त करवा दिया था. बहरहाल, रांझी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है.