ETV Bharat / state

गाय के जबड़े में बम फटने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:28 AM IST

जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत पाटबाबा में एक गाय के मुंह में बम फट गया, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू सेवा परिषद और हिंदू धर्मसेना ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है. पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई का भरोसा दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

JABALPUR
जबलपुर

जबलपुर। केरल में एक हथिनी के साथ की गई बर्बरता को लोग अभी ठीक से भूले भी नहीं थे कि जबलपुर में भी ऐसी ही एक घटना सामने आ गई. शहर के रांझी थाना अंतर्गत पाटबाबा में एक गाय के जबड़े में बम फट गया, जिससे गाय गंभीर रुप से घायल हो गई है. गाय का इलाज विटरनरी अस्पताल में जारी है.

कुछ लोग इसे शरारत बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने बताया है कि सुअर का शिकार करने के लिए शिकारी सुअरमार बम रखते हैं और वही बम गाय ने खा लिया था, जिससे वह मुंह में ही फट गया. इस मामले में हिंदू सेवा परिषद और हिंदू धर्मसेना ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करने और जांच में पाए जाने वाले तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करने का भरोसा जताया है. बहरहाल गाय को विटरनरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी रांझी थाना अंतर्गत झंडा चैक में एक बैल पर अज्ञात बदमाशों ने खौलता हुआ पानी डाल दिया था, जिससे उसकी चमड़ी निकल गई थी.

जबलपुर। केरल में एक हथिनी के साथ की गई बर्बरता को लोग अभी ठीक से भूले भी नहीं थे कि जबलपुर में भी ऐसी ही एक घटना सामने आ गई. शहर के रांझी थाना अंतर्गत पाटबाबा में एक गाय के जबड़े में बम फट गया, जिससे गाय गंभीर रुप से घायल हो गई है. गाय का इलाज विटरनरी अस्पताल में जारी है.

कुछ लोग इसे शरारत बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने बताया है कि सुअर का शिकार करने के लिए शिकारी सुअरमार बम रखते हैं और वही बम गाय ने खा लिया था, जिससे वह मुंह में ही फट गया. इस मामले में हिंदू सेवा परिषद और हिंदू धर्मसेना ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करने और जांच में पाए जाने वाले तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई करने का भरोसा जताया है. बहरहाल गाय को विटरनरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी रांझी थाना अंतर्गत झंडा चैक में एक बैल पर अज्ञात बदमाशों ने खौलता हुआ पानी डाल दिया था, जिससे उसकी चमड़ी निकल गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.