जबलपुर। ईद मिलादुन्नबी पर कोरोना गाइडलाइन के तहत जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन लोगों ने कई जगहों पर छोटे-छोटे जुलूस निकाले और अतिशबाजी भी की. हालांकि स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है यह कोई बहुत बड़ा हुजूम नहीं था बल्कि कुछ लोग जो नमाज अदा करने आए थे, उन्हीं लोगों ने पटाखे जलाए हैं और झंडे लहरा कर खुशियां मनाई. पुलिस का कहना है कि इतने छोटे स्तर पर आयोजन को गैरकानूनी नहीं कहा जा सकता.
जबलपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है और कोशिश की जा रही है कि कहीं पर भी ज्यादा लोग इकट्ठे ना हो इसके बावजूद जबलपुर के चार खंबा और रद्दी चौकी के पास बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर निकले और त्योहार मनाया. लेकिन कोरोना की वजह से मुस्लिम समाज के इस त्यौहार में रौनक नजर नहीं आई.