जबलपुर। ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान एक युवक की हार्टअटैक आने से मौत हो गई. युवक की मौत से स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है. हंगामा कर रहे लोगों ने ट्रैफिक जाम करके पुलिस- प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जानकारी के मुताबिक सचिन विश्वकर्मा ऑटो से अपना इलाज कराने अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने ऑटो को रोक लिया. चालक द्वारा बताने के बाद भी पुलिस चालानी कार्रवाई के लिए अड़ी रही. पुलिस को चालान के तौर पर 500 रुपए देने के लिए ऑटो चालक और सचिन दोनों के पास पैसे नहीं थे.
पुलिस के कहने पर चालक चालानी के पैसे लेने चला गया. इस दौरान सीने में दर्द होने के चलते सचिन की ऑटो में ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही, स्थानीय लोगों ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया. दोषी पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. विरोध जता रहे लोगों का कहना है कि, पुलिस का कृत्य यमराज जैसा था. जहां एक व्यक्ति तड़प रहा था, लेकिन पुलिस को दया भी नहीं आई.
एएसपी अमृत मीना का कहना है कि, 'शिकायतों की जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिजनों को 20 हजार रु की आर्थिक मदद दी जा रही है'.