ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे है पुल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - mp news

बारिश के कारण परियट नदी(pariyat river in mp) अपने उफान पर है.लेकिन इसके बावजूद लोग पुल पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं.स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पुल पार करने में लगे हुए हैं.ऐसे मे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

people crossing the pariyat river
परियट नदी पार करते लोग
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 2:25 PM IST

जबलपुर(Jabalpur)।जबलपुर में थोड़ी सी ही बारिश से नदी नाले उफान में आ गए हैं.परियट नदी में भी पानी आ जाने के चलते उसकी जद में आने वाले रपटे-पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. बावजूद इसके स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पुल पार करने में लगे हुए हैं. एक तस्वीर सामने आई है परियट नदी की जहां पर की लोग पुल पर पानी होने के बावजूद भी उसे पार कर रहे हैं.

परियट नदी पार करते लोग
जान जोखिम में डालकर करते है पुल पार

जबलपुर में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इस बारिश के चलते पर्यटन नदी अपने उफान पर आ गई है इस वजह से पुल और रपटे में भी पानी भरना शुरू हो गया है. पनागर से रांझी रोड में बने पुल पर भी पानी ऊपर आ गया है बावजूद इसके स्थानीय ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार कर रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पुल के ऊपर से पानी बह रहा है इसके बावजूद भी लोग मोटरसाइकिल से पुल को पार कर रहे हैं.

गरीबों को रोटी से नहीं जोड़ पाया रोजगार सेतु! 14 लाख श्रमिक लौटे, 7 लाख का रजिस्ट्रेशन, 44775 को मिला काम

हो सकती है बड़ी दुर्घटना

थोड़ी सी ही बारिश में हर साल पुल में पानी भर जाता है बावजूद इसके जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता. लिहाजा कभी भी बड़ी दुर्घटना इस पुल पर हो सकती है. स्थानीय लोगों ने भी इस पुल पर मरम्मत और सुरक्षा के इंतजाम की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है पर प्रशासन इस और ध्यान ही नहीं दे रहा है, कहा जा सकता है कि किसी बड़े हादसे का प्रशासन इंतजार कर रहा है.

जबलपुर(Jabalpur)।जबलपुर में थोड़ी सी ही बारिश से नदी नाले उफान में आ गए हैं.परियट नदी में भी पानी आ जाने के चलते उसकी जद में आने वाले रपटे-पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. बावजूद इसके स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पुल पार करने में लगे हुए हैं. एक तस्वीर सामने आई है परियट नदी की जहां पर की लोग पुल पर पानी होने के बावजूद भी उसे पार कर रहे हैं.

परियट नदी पार करते लोग
जान जोखिम में डालकर करते है पुल पार

जबलपुर में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इस बारिश के चलते पर्यटन नदी अपने उफान पर आ गई है इस वजह से पुल और रपटे में भी पानी भरना शुरू हो गया है. पनागर से रांझी रोड में बने पुल पर भी पानी ऊपर आ गया है बावजूद इसके स्थानीय ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार कर रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पुल के ऊपर से पानी बह रहा है इसके बावजूद भी लोग मोटरसाइकिल से पुल को पार कर रहे हैं.

गरीबों को रोटी से नहीं जोड़ पाया रोजगार सेतु! 14 लाख श्रमिक लौटे, 7 लाख का रजिस्ट्रेशन, 44775 को मिला काम

हो सकती है बड़ी दुर्घटना

थोड़ी सी ही बारिश में हर साल पुल में पानी भर जाता है बावजूद इसके जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता. लिहाजा कभी भी बड़ी दुर्घटना इस पुल पर हो सकती है. स्थानीय लोगों ने भी इस पुल पर मरम्मत और सुरक्षा के इंतजाम की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है पर प्रशासन इस और ध्यान ही नहीं दे रहा है, कहा जा सकता है कि किसी बड़े हादसे का प्रशासन इंतजार कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.