जबलपुर(Jabalpur)।जबलपुर में थोड़ी सी ही बारिश से नदी नाले उफान में आ गए हैं.परियट नदी में भी पानी आ जाने के चलते उसकी जद में आने वाले रपटे-पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. बावजूद इसके स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर पुल पार करने में लगे हुए हैं. एक तस्वीर सामने आई है परियट नदी की जहां पर की लोग पुल पर पानी होने के बावजूद भी उसे पार कर रहे हैं.
जबलपुर में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इस बारिश के चलते पर्यटन नदी अपने उफान पर आ गई है इस वजह से पुल और रपटे में भी पानी भरना शुरू हो गया है. पनागर से रांझी रोड में बने पुल पर भी पानी ऊपर आ गया है बावजूद इसके स्थानीय ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार कर रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पुल के ऊपर से पानी बह रहा है इसके बावजूद भी लोग मोटरसाइकिल से पुल को पार कर रहे हैं.
गरीबों को रोटी से नहीं जोड़ पाया रोजगार सेतु! 14 लाख श्रमिक लौटे, 7 लाख का रजिस्ट्रेशन, 44775 को मिला काम
हो सकती है बड़ी दुर्घटना
थोड़ी सी ही बारिश में हर साल पुल में पानी भर जाता है बावजूद इसके जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता. लिहाजा कभी भी बड़ी दुर्घटना इस पुल पर हो सकती है. स्थानीय लोगों ने भी इस पुल पर मरम्मत और सुरक्षा के इंतजाम की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है पर प्रशासन इस और ध्यान ही नहीं दे रहा है, कहा जा सकता है कि किसी बड़े हादसे का प्रशासन इंतजार कर रहा है.