जबलपुर। शहर में आज ईद उल अजहा मनाया गया, सामान्य दिनों में आज के दिन बड़ी ईदगाह और शहर की दूसरी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से कहीं पर भी इकट्ठे होकर ईद नहीं मनाई गई. जबलपुर में इन दिनों कोरोना संक्रामण भयावह स्थिति में है और शुक्रवार को शहर के लगभग हर एक इलाके से 125 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे, इसलिए एहतियातन सड़कों पर लोग कम ही निकल रहे हैं.
जबलपुर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मुफ्ती ए आजम को ईदगाह में जाकर ईद की मुबारकबाद दी. वहीं शहर के बाजार पूरी तरह से बंद रहे, पुलिस की भी थोड़ी सी सख्ती नजर आ रही है और लोगों को हिदायत दी जा रही है कि यदि वे संक्रमण से बचना चाहते हैं तो घरों से न निकलें और घर में ही रह कर ईद मनाएं.