ETV Bharat / state

जबलपुर में बारिश का कहर, उफान पर नर्मदा, बरगी बांध के पूरे 21 गेट खोले गए - उफान पर नर्मदा

जबलपुर में बारिश का कहर बरपा रही है. तेज बारिश के बाद नर्मदा नदी उफान पर है, जबकि बरगी बांध के पूरे 21 गेट खोल दिए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Rivers on the rise
नदियां उफान पर
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:06 PM IST

जबलपुर। एमपी में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जबलपुर में बीते 24 घंटों में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई है. लगातार बारिश होने से नर्मदा नदी उफान पर है. सुरक्षा के लिहाज से नर्मदा किनारे बसे लोगों को हटाया गया है, जबकि बरगी बांध के पूरे इक्कीस गेट खोले गए हैं.

जबलपुर में बीते 48 घंटे से लगातार बारिश जारी है और यह बारिश केवल जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी हो रही है. इसकी वजह से जबलपुर के आसपास की तमाम नदियां उफान पर चल रही हैं. कल शाम में बरगी बांध के 17 गेट खोले गए थे और अभी पूरे इक्कीस गेट खोल दिए गए हैं.

बरगी बांध से लगभग ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. तिलवारा घाट पर पुराना पुल पूरी तरह से डूब गया है, जबकि दूसरे घाट जलमग्न हैं. आसपास के काफी ऊंचाई पर बने हुए घरों में भी पानी भर गया है. यही हाल जबलपुर के ग्वारीघाट और भेड़ाघाट का भी है. भेड़ाघाट का धुआंधार पूरी तरह से पानी में समा गया है और भेड़ाघाट जाने के लिए मात्र एक रास्ता खुला हुआ है.

शहर में भी अमूमन कुछ ऐसे ही हालात हैं, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है. प्रशासन ने एहतियातन बाढ़ प्रभावितों के लिए स्कूलों के दरवाजे खोल दिए हैं, लेकिन अब तक लोगों को विस्थापित करने की नौबत नहीं आई है.

हालांकि आज आधे दिन से बारिश बंद है, लेकिन बादल छाए हुए हैं. अभी भी मौसम के पूरी तरह से खुलने की संभावना नजर नहीं आ रही है, ऐसे में कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जबलपुर। एमपी में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जबलपुर में बीते 24 घंटों में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई है. लगातार बारिश होने से नर्मदा नदी उफान पर है. सुरक्षा के लिहाज से नर्मदा किनारे बसे लोगों को हटाया गया है, जबकि बरगी बांध के पूरे इक्कीस गेट खोले गए हैं.

जबलपुर में बीते 48 घंटे से लगातार बारिश जारी है और यह बारिश केवल जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी हो रही है. इसकी वजह से जबलपुर के आसपास की तमाम नदियां उफान पर चल रही हैं. कल शाम में बरगी बांध के 17 गेट खोले गए थे और अभी पूरे इक्कीस गेट खोल दिए गए हैं.

बरगी बांध से लगभग ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. तिलवारा घाट पर पुराना पुल पूरी तरह से डूब गया है, जबकि दूसरे घाट जलमग्न हैं. आसपास के काफी ऊंचाई पर बने हुए घरों में भी पानी भर गया है. यही हाल जबलपुर के ग्वारीघाट और भेड़ाघाट का भी है. भेड़ाघाट का धुआंधार पूरी तरह से पानी में समा गया है और भेड़ाघाट जाने के लिए मात्र एक रास्ता खुला हुआ है.

शहर में भी अमूमन कुछ ऐसे ही हालात हैं, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है. प्रशासन ने एहतियातन बाढ़ प्रभावितों के लिए स्कूलों के दरवाजे खोल दिए हैं, लेकिन अब तक लोगों को विस्थापित करने की नौबत नहीं आई है.

हालांकि आज आधे दिन से बारिश बंद है, लेकिन बादल छाए हुए हैं. अभी भी मौसम के पूरी तरह से खुलने की संभावना नजर नहीं आ रही है, ऐसे में कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.