जबलपुर। मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग ने एहतियातन के तौर पर फैसला लेते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच 30 जून तक बसों का परिचालन रोका है. वहीं, वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए जबलपुर बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने अहम फैसला लेते हुए कहा है कि अब केवल उन्हीं यात्रियों को बस का टिकट दिया जाएगा, जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है. इसके बाद अब वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले यात्रियों को बस में यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
वैक्सीन नहीं, तो बस का टिकट नहीं
जबलपुर में बस ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्य नसीम बैग ने कहा कि अब यात्रा करने से पहले यात्रियों से ये जानकारी ली जाएगी की उन्होंने वैक्सीन लगवाई है या नहीं. नसीम बैग ने बताया कि जो वैक्सीन नहीं लगवाएगा उसे बस का टिकट नहीं दिया जाएगा. फिलहाल वैक्सीन की कमी है इसलिए रोजाना बस टर्मिनल में वैक्सीनेशन नहीं कराया जा रहा है, लेकिन जैसे ही जिला पूर्ण वैक्सीनेशन की ओर बढ़ेगा. बस ऑपरेटर इसका पालन सख्ती से करेगा.
प्रदेश में चलाया जा रहा है महाअभियान
बता दें कि मध्य प्रदेश में शुरू हुए वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. 21 जून को शुरू हुए वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन ही प्रदेश में साढ़े 16 लाक से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. बस ऑपरेटर्स ने भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है कि जो वैक्सीन नहीं लगवाएगा उसे टिकट नहीं दिया जाएगा.