जबलपुर। जिले में जबलपुर कलेक्टर की फर्जी आईडी बनाकर जालसाजी करने का मामला सामने आया है. जहां एक अज्ञात अपराधी ने कलेक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई . उस आईडी से रुपए की डिमांड कर डाली.कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अपनी फेसबुक आईडी में अपडेट मेसैज डाला और बताया कि किसी ने उनके नाम की फर्जी आडी बनाकर रुपए की डिमांड की है.आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
छात्रा को फीस के लिए प्रताड़ित, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कलेक्टर की आईडी हैक कर डाला पोस्टकलेक्टर की आईडी से चैटिंग की कुछ बाते भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.चैटिंग में आरोपी कलेक्टर के नाम से पेटीएम यूज़ करने की बात पूछ रहा है.कलेक्टर की आईडी से करीब 8 हजार रुपए की मांग की गई.
कलेक्टर ने किया आगाह
कलेक्टर ने सभी से सावधान रहने की अपील की है साथ ही लिखा है कि ऐसी आईडी से अगर कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो उसे स्वीकार न करे.