ETV Bharat / state

जबलपुर में बरगद का पेड़ का गिरने से 5 से 6 लोग घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती - Accident due to falling of banyan tree

डिंडोरी-जबलपुर मार्ग में अचानक ही बरगद का पेड़ भरभरा कर गिर गया.पेड़ गिरने से उसमें 5 से 6 लोग दब गए.एंबुलेंस को सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तब रहवासियों ने खुद ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया.बाद में नगर निगम ने पेड़ को रास्ते से हटाने की कवायद की.

Accident due to falling of banyan tree
बरगद का पेड़ गिरने से हादसा
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 11:59 AM IST

जबलपुर(Jabalpur)। जबलपुर के डिंडोरी-जबलपुर मार्ग में अचानक ही एक पेड़ भरभरा कर गिर गया. पेड़ गिरने से उसमें करीब 5 से 6 लोग दब गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर सतपुला अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना में 2 लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं.वहीं एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने पर लोगों ने खुद ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

अचानक गिरा पेड़ गरने से मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 7:30 बजे अचानक ही रांझी- सतपुला के पास सड़क किनारे लगा पुराना बरगद का पेड़ भरभरा कर गिर गया.पेड़ के गिरने से उसमें 5 से 6 लोग दब गए.दबे लोगों की चीख पुकार सुनकर लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और फिर गन कैरिज फैक्ट्री के सतपुला अस्पताल में भर्ती करवाया.पेड़ में दबने से दो लोगों की हालत नाजुक है जिनका सतपुला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.

एंबुलेंस के देर से पहुंचने पर परिजन खुद ही ले गए घायलों को अस्पताल

जबलपुर डिंडोरी मार्ग में पेड़ गिरने के बाद वहां पर दहशत जैसी स्थिति बन गई थी. कुछ लोगो ने पेड़ में दबे लोगो को बाहर निकाला तो कुछ ने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया. समय पर ना ही प्रशासन पहुंचा और ना ही एंबुलेंस लिहाजा परिजन खुद ही घायलों को अस्पताल ले गए.

भिंड जेल के बाहर कैदियों के परिजनों का हंगामा, दीवार गिरने से 21 कैदी हुए थे घायल

बारिश में अक्सर होते हैं हादसे

सतपुला से लेकर रांझी-खमरिया तक सड़क किनारे सैकड़ों पुराने पेड़ लगे हुए हैं. अक्सर यह पेड़ बारिश के समय ही सड़क पर गिरते हैं. बावजूद इसके फैक्ट्री प्रबंधन और नगर निगम ने कभी भी पुराने पेड़ों को हटाने की कोशिश नहीं की. यही कारण है कि बारिश में अक्सर इस तरह के हादसे इस सड़क मार्ग पर होते रहते हैं.

घंटों बाद मौके पर पहुंचा फैक्ट्री प्रबंधन और नगर निगम का अमला

हादसे में घायल हुए लोगों को परिजनों ने ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर घंटों के बाद मौके पर गन कैरिज फैक्ट्री के कर्मचारी और नगर निगम का अमला पहुंचा और अब सड़क से पेड़ को हटाने की कवायद की जा रही है जिस तरह का यह भारी-भरकम पेड़ दिन में गिरा और कोई अनहोनी नही हुई तो कहा जा सकता है कि बड़ा हादसा टल गया है.

जबलपुर(Jabalpur)। जबलपुर के डिंडोरी-जबलपुर मार्ग में अचानक ही एक पेड़ भरभरा कर गिर गया. पेड़ गिरने से उसमें करीब 5 से 6 लोग दब गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर सतपुला अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना में 2 लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं.वहीं एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने पर लोगों ने खुद ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

अचानक गिरा पेड़ गरने से मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 7:30 बजे अचानक ही रांझी- सतपुला के पास सड़क किनारे लगा पुराना बरगद का पेड़ भरभरा कर गिर गया.पेड़ के गिरने से उसमें 5 से 6 लोग दब गए.दबे लोगों की चीख पुकार सुनकर लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और फिर गन कैरिज फैक्ट्री के सतपुला अस्पताल में भर्ती करवाया.पेड़ में दबने से दो लोगों की हालत नाजुक है जिनका सतपुला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है.

एंबुलेंस के देर से पहुंचने पर परिजन खुद ही ले गए घायलों को अस्पताल

जबलपुर डिंडोरी मार्ग में पेड़ गिरने के बाद वहां पर दहशत जैसी स्थिति बन गई थी. कुछ लोगो ने पेड़ में दबे लोगो को बाहर निकाला तो कुछ ने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया. समय पर ना ही प्रशासन पहुंचा और ना ही एंबुलेंस लिहाजा परिजन खुद ही घायलों को अस्पताल ले गए.

भिंड जेल के बाहर कैदियों के परिजनों का हंगामा, दीवार गिरने से 21 कैदी हुए थे घायल

बारिश में अक्सर होते हैं हादसे

सतपुला से लेकर रांझी-खमरिया तक सड़क किनारे सैकड़ों पुराने पेड़ लगे हुए हैं. अक्सर यह पेड़ बारिश के समय ही सड़क पर गिरते हैं. बावजूद इसके फैक्ट्री प्रबंधन और नगर निगम ने कभी भी पुराने पेड़ों को हटाने की कोशिश नहीं की. यही कारण है कि बारिश में अक्सर इस तरह के हादसे इस सड़क मार्ग पर होते रहते हैं.

घंटों बाद मौके पर पहुंचा फैक्ट्री प्रबंधन और नगर निगम का अमला

हादसे में घायल हुए लोगों को परिजनों ने ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर घंटों के बाद मौके पर गन कैरिज फैक्ट्री के कर्मचारी और नगर निगम का अमला पहुंचा और अब सड़क से पेड़ को हटाने की कवायद की जा रही है जिस तरह का यह भारी-भरकम पेड़ दिन में गिरा और कोई अनहोनी नही हुई तो कहा जा सकता है कि बड़ा हादसा टल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.