जबलपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विपक्ष, सरकार को घेरने में लगी हुई है. कभी बैल गाड़ी यात्रा-कभी कार में धक्का, कभी साइकिल यात्रा और अब पेट्रोल पंप में मोदी पोस्टर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आज बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में पेट्रोल पंप में न सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर चिपकाए बल्कि पंप को माला भी पहनाया.
"दाढ़ी कटवाएं और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करवाएं मोदी जी"
विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने पेट्रोल पंप में मोदी के पोस्टर चिपकाए और पंप को माला पहनाई. एनएसयूआई संगठन के नेता राहुल बघेल ने कहा कि जिन नारों को लेकर केंद्र में मोदी सरकार आई थी और भारत की जनता को अच्छे दिन दिखाने के सपने दिखाए थे वो पूरे नहीं हुए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी जी की दाढ़ी बढ़ रही है उसी रफ्तार से पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं, इसलिए मोदी जी अपनी दाढ़ी कटवाएं और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें.
शहर में पेट्रोल 100 के पार
शहर में बीते एक माह के दौरान ही पेट्रोल के दाम इस कदर आसमान छू रहे हैं कि यह आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. इतना ही नहीं डीजल और रसोई गैस के दामों में भी आग लग रही है, यही वजह है कि अब विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने में जुटा हुआ है. एनएसयूआई ने आज अपने प्रदर्शन के दौरान साफ तौर पर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नहीं आती है, तो फिर आने वाले समय में एनएसयूआई और भी उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.